अमरीका में नजर आई चीन की रहस्यमयी बतख, ऐसा क्या खास है कि लोग लगा रहे हैं लाइन
कहानी शुरू होती है 10 अक्टूबर से, जब कुछ पक्षीप्रेमियों के एक समूह 'मैनहेटन बर्ड अलर्ट' ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में अठखेलियां करते इस खूबसूरत पक्षी का वीडियो ट्विटर पर डाला। इसके बाद शहर के पक्षीप्रेमी इस खूबसूरत मेहमान से मिलने के लिए अपने घरों से दौड़ पड़े।
The Central Park Pond's newly-arrived male Mandarin Duck (we still do not know how it got here) unseated the Wood Duck as prettiest duck in the park. Gus Keri brings us close-up video pic.twitter.com/cauqVt4kSK
मैनहैटन बर्ड अलर्ट के मुताबिक, ये बतख इतनी खूबसूरत थी कि उसने कैरोलीना की बतख से 'पार्क में सबसे सुंदर' का खिताब छीन लिया। मंदारिन चीन की भाषा है। मंदारिन बतख पूर्वी चीन, कोरियाई प्रायद्वीप और जापान में पाई जाती है। ये बतख इतनी खूबसूरत है कि न्यूयॉर्क के इंस्टाग्राम यूजर्स के बीच यह बहुत जल्दी लोकप्रिय हो गई।
इंस्टाग्राम पर #MandarinDuck हैशटैग से 19,200 पोस्ट किए जा चुके हैं। अपने विशिष्ट रंगों के कारण उसे किसी भी पृष्ठभूमि में आसानी से देखा जा सकता है। माइक्रोबायोलॉजिस्ट और जानवरों की डॉक्टर इंस्टाग्राम यूजर @pjmdvm ने लिखा है कि उन्होंने कई पक्षियों का पीछा किया है और उनमें मंदारिन डक बेहद आसानी से पहचान में आ जाती है।
A post shared by Marisa Cespedes (@seishinny) on
A post shared by phil_torres (@phil_torres) on