अपने लोकप्रिय शो कॉसमॉस ए स्पेसटाइम ओडिसी में नील डिग्रेस टाइसन पृथ्वी के 4.5 बिलियन सालों के इतिहास को सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं। इस बीच वो उस दौर का भी जिक्र करते हैं, जब 6.6 करोड़ साल पहले एक एस्टेरॉयड ने पृथ्वी से डायनासोर की प्रजाति को पूरी तरह से खत्म कर दिया था। ऐसे में ये सवाल उठता है कि इंसानी वजूद पृथ्वी पर कितने समय तक टिक पाएगा? आज पृथ्वी के ऊपर कई तरह के खतरे मंडरा रहे हैं। उन्हीं में से एक खतरा है किसी क्षुद्र ग्रह का पृथ्वी से टकराने का। अगर एक विशालकाय एस्टेरॉयड भविष्य में पृथ्वी से टकराता है, तो मानव जाति के साथ पूरी पृथ्वी का विनाश हो जाएगा। ऐसे में कई वैज्ञानिक ऐसी तमाम संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं, जिनकी मदद से एस्टेरॉयड टकराने के खतरे को टाला जा सके। इसी कड़ी में लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी की पूर्व शोधकर्ता पैट्रिक किंग ने एक रिसर्च प्रकाशित की है। इस रिसर्च के मुताबिक परमाणु बम विस्फोट के जरिए एस्टेरॉयड के हमले से पृथ्वी को बचाया जा सकता है।
अजब-गजब: धरती को खत्म नहीं अब बचाने का काम करेगा परमाणु बम, रिसर्च ने किया दावा
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Tue, 12 Oct 2021 05:27 PM IST
विज्ञापन

