सब्सक्राइब करें

अजब-गजब: धरती को खत्म नहीं अब बचाने का काम करेगा परमाणु बम, रिसर्च ने किया दावा

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 12 Oct 2021 05:27 PM IST
विज्ञापन
How Nuclear bomb will save earth from Asteroid know here
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay
loader
अपने लोकप्रिय शो कॉसमॉस ए स्पेसटाइम ओडिसी में नील डिग्रेस टाइसन पृथ्वी के 4.5 बिलियन सालों के इतिहास को सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं। इस बीच वो उस दौर का भी जिक्र करते हैं, जब 6.6 करोड़ साल पहले एक एस्टेरॉयड ने पृथ्वी से डायनासोर की प्रजाति को पूरी तरह से खत्म कर दिया था। ऐसे में ये सवाल उठता है कि इंसानी वजूद पृथ्वी पर कितने समय तक टिक पाएगा? आज पृथ्वी के ऊपर कई तरह के खतरे मंडरा रहे हैं। उन्हीं में से एक खतरा है किसी क्षुद्र ग्रह का पृथ्वी से टकराने का। अगर एक विशालकाय एस्टेरॉयड भविष्य में पृथ्वी से टकराता है, तो मानव जाति के साथ पूरी पृथ्वी का विनाश हो जाएगा। ऐसे में कई वैज्ञानिक ऐसी तमाम संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं, जिनकी मदद से एस्टेरॉयड टकराने के खतरे को टाला जा सके। इसी कड़ी में लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी की पूर्व शोधकर्ता पैट्रिक किंग ने एक रिसर्च प्रकाशित की है। इस रिसर्च के मुताबिक परमाणु बम विस्फोट के जरिए एस्टेरॉयड के हमले से पृथ्वी को बचाया जा सकता है।
Trending Videos
How Nuclear bomb will save earth from Asteroid know here
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay
अपने अध्ययन में पैट्रिक किंग ने इस बात का जिक्र किया है कि भविष्य में पृथ्वी से क्षुद्रग्रह का टकराना एक बहुत बड़ा खतरा है। ऐसे में उनसे बचने के लिए हमारे पास एकमात्र विकल्प परमाणु बमों का ही है। परमाणु बमों के सहारे ही हम उनको रोक सकते हैैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
How Nuclear bomb will save earth from Asteroid know here
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : पीटीआई
पैट्रिक किंग अपने अध्ययन में कहती हैं कि अगर हम क्षुद्र ग्रह को धरती से टकराने से रोक नहीं पाते, तो इससे पूरी मानव जाती का सफाया हो सकता है। इस वजह से उसको रोकने के लिए हमको परमाणु बम का इस्तेमाल करना होगा। पैट्रिक किंग का ये शोध एक्ट एस्ट्रोनॉटिका जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
How Nuclear bomb will save earth from Asteroid know here
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay
कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक एस्टेरॉयड के ऊपर परमाणु बम का इस्तेमाल काफी खतरनाक साबित हो सकता है। उनके अनुसार परमाणु बमों के इस्तेमाल से एस्टेरॉयड कई भागों में टूट जाएगा और पृथ्वी के बाकी हिस्सों में गिरकर तबाही मचाने लगेगा। ऐसे में एस्टेरॉयड के ऊपर परमाणु हमलों के बाद भी मानवता को बचा पाना असंभव है। 
विज्ञापन
How Nuclear bomb will save earth from Asteroid know here
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Nasa
कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि एस्टेरॉयड से बचने का एक विकल्प और भी है, जिसकी मदद से उसको पृथ्वी से टकराने से रोका जा सकता है। उनके अनुसार अगर हम भविष्य में कोई ऐसी तकनीक विकसित कर लें, जो एस्टेरॉयड की ट्रेजेक्टरी को बदल सके तो शायद उसके हमले से बचा जा सकता है। हालांकि हमने अब तक ऐसी कोई तकनीक विकसित नहीं की है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed