Snake Village in Maharashtra: भारत में सापों और हिन्दू देवी देवताओं का पुराना संबंध है। भगवान शिव अपने गले में हमेशा सांप को धारण करते हैं। हर साल नाग पंचमी के दिन आशीर्वाद पाने के लिए लोग सांपों की पूजा करते हैं और दूध चढ़ाते हैं। एक तरफ लोग सांपों से डरते हैं, तो दूसरी उसकी पूजा भी करते हैं। सांप से डरना भी लाजिमी है, क्योंकि अगर किसी जहरीले सांप ने किसी को काट लिया, तो उसकी जान बचना मुश्किल हो जाती है।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि महाराष्ट्र में एक अनोखा गांव है जहां पर लोग सांपों के साथ रहते हैं। इसके साथ ही लोग सांप की पूजा भी करते हैं और अपने घर में भी रहने देते हैं। यह गांव महाराष्ट्र में पूणे से लगभग 200 किमी दूर शोलापुर जिले में स्थित है जिसका नाम शेतपाल है। आइए जानते हैं कि आखिर इस गांव में क्या है कि लोग सांपों से नहीं डरते हैं और अपने घरों में रहने देते हैं?
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि महाराष्ट्र में एक अनोखा गांव है जहां पर लोग सांपों के साथ रहते हैं। इसके साथ ही लोग सांप की पूजा भी करते हैं और अपने घर में भी रहने देते हैं। यह गांव महाराष्ट्र में पूणे से लगभग 200 किमी दूर शोलापुर जिले में स्थित है जिसका नाम शेतपाल है। आइए जानते हैं कि आखिर इस गांव में क्या है कि लोग सांपों से नहीं डरते हैं और अपने घरों में रहने देते हैं?