अगर आपको ऐसा लगता होगा कि इंसान केवल जवानी में ही अधिक से अधिक से वजन के साथ पावर लिफ्टिंग कर सकता है, तो बिल्कुल गलत हैं। अब आपको ऐसा लग रहा होगा कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो इसके पीछे वजह हैं 78 साल की उम्र वाली एक महिला। यह महिला इस उम्र में भी खुद से दोगुना वजन उठाकर चर्चा में है।
78 साल की उम्र में युवाओं वाला जोश, 19 वर्ल्ड रिकॉर्ड जीतने वाली कमाल की पावर लिफ्टर हैं नोरा लंडन
दरअसल, इस पावर लिफ्टर का नाम नोरा लंडन है। नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है। इस वीडियो में ये पावर लिफ्टिंग लिजेंड 159 किलो वेट के साथ स्क्वाट करते हुए नजर आ रही हैं। ओपन पावर लिफ्टिंग के मुताबिक, नोरा लंडन ने सबसे पहले साल 2007 में पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में भाग लिया था।
बता दें कि पिछले 14 सालों के दौरान नोरा लंडन ने कुल 22 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इनमें से इस पावर लिफ्टिंग लिजेंड ने 20 कॉम्पिटिशन में जीत भी दर्ज कराई है। साल 2008 में नोरा ने इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग फेडरेशन में भी जीत हासिल की थी। वहीं साल 2019 में नोरा लंडन ने अमेरिकन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से नेशनल्स जीता था।
साल 2020 में मिशिगन स्टेट मीट की अमेरिकन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के कॉम्पिटिशन में भी नोरा ने जीत हासिल किया था। बढ़ती उम्र में भी नोरा लंडन ने 19 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। उनके जीत के ये सारे रिकॉर्ड्स इस बात को साबित करते हैं कि वो मैदान में जीतने के लिए ही उतरती हैं।
A post shared by POWERLIFTING LEGENDS (@powerliftinglegends)