Predictions for year 2025: फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता 'माइकल दि नास्त्रेदमस' और बाबा वेंगा समेत कई भविष्यवक्ताओं ने साल 2025 के लिए कई भविष्यवाणियां की हैं। अब इस बीच एक शख्स ने दावा किया है कि उसकी भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हुई हैं। इस शख्स ने कोरोना वायरल और ट्रंप की जीत की सटीक भविष्यवाणी की थी। अब इसने साल 2025 के लिए भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस शख्स का नाम निकोलस अजुला है, जिसकी उम्र 38 साल है।
Predictions 2025: कोरोना और ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करने वाले शख्स ने दी 'तीसरे विश्व युद्ध' की चेतावनी
Predictions for year 2025: ज्योतिषी निकोलस ऑजुला ने 2025 के लिए चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं। शख्स का दावा है कि उन्होंने कोरोना महामारी, डोनाल्ड ट्रंप की जीत और दूसरी प्रमुख घटनाओं की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई हैं।
धरती का बदला
ऑजुला ने दावा किया है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की वजह से पृथ्वी अपना बदला लेगी। जलवायु परिवर्तन और खतरनाक मौसम की घटनाएं मानव जाति के लिए चुनौती साबित होंगी।
लैब में बनने लगेंगे इंसानों के अंग
उन्होंने दावा किया है कि साल 2025 में पारंपरिक मूल्यों की वापसी होगी। इसके अलावा विज्ञान में क्रांतिकारी प्रगति होगी। उदाहरण के तौर पर 'प्रयोगशालाओं में मानव अंगों का निर्माण' होगा। मतलब कि इस साल से लैब में इंसानी अंग बनने लगेंगे। यह एक बड़ी वैज्ञानिक क्रांति होगी।
Viral News: शेर, तेंदुआ, जंगली हाथी और आठ साल का बच्चा, पांच दिन तक जंगल में मासूम की इस होशियारी ने बचाई जान
Viral News: पानीपुरी वाले को मिला जीएसटी नोटिस, एक साल में यूपीआई से कमाए 40 लाख, लोग बोले- नौकरी बदल लेते हैं
कैटी पेरी और केट ब्लैंचेट पर दावा
ऑजुला ने दावा किया है कि साल 2025 में कैटी पेरी को वैवाहिक समस्याओं का सामना करने की संभावना है, जबकि केट ब्लैंचेट के लिए यह सफलता वाला साल होगा और वे कई पुरस्कार जीतेंगी।
Optical Illusion: सिर्फ 9 सेकेंड में अकबर की भीड़ में बीरबल को ढूंढ़ने वाला होगा असली धुरंधर, आप भी करें कोशिश
ऑजुला का कहना है कि वह 17 साल की उम्र से भविष्यवाणी करते आ रहे हैं। उन्होंने कोरोना, हैरी और मेगन के ओपरा इंटरव्यू, ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन और नोट्रे डेम में आग जैसी प्रमुख घटनाओं को पहले ही भांप लिया था हालांकि, आलोचका का कहना है कि उनकी भविष्यवाणियांम अक्सर अस्पष्ट और सामान्य होती हैं।