सब्सक्राइब करें

Sunita Williams: इस दिन धरती पर वापस लौटेंगी सुनीता विलियम्स, नासा ने बताई नई तारीख

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 09 Mar 2025 01:00 PM IST
सार

Sunita Williams:  नासा ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए राहत दल को रवाना करने की मंजूरी दे दी। नासा के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दोनों स्पेसएक्स ड्रैगन से धरती पर वापस आएंगे। नासा ने दोनों की वापसी की तारीख की भी घोषणा कर दी है।

विज्ञापन
Sunita Williams and Barry Wilmore set to return to Earth NASA reveals landing date
इस दिन धरती पर वापस लौटेंगी सुनीता विलियम्स - फोटो : अमर उजाला

Sunita Williams: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर नौ महीने बाद धरती पर वापस आएंगे। नासा के दोनों अंतरिक्ष यात्री नौ महीने से ज्यादा समय से अन्तरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं। नासा ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए राहत दल को रवाना करने की मंजूरी दे दी। नासा के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दोनों स्पेसएक्स ड्रैगन से धरती पर वापस आएंगे। नासा ने दोनों की वापसी की तारीख की भी घोषणा कर दी है।



सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी पहले जल्दी होने वाली थी, लेकिन मिशन के पुनर्निर्धारण और तकनीकी समस्याओं के कारण इनमें देरी हुई है। क्रू-10 मिशन के आने से उनकी वापसी जुड़ी है। इस क्रू में अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट किरिल पेस्कोव और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के ताकुया ओनिशी शामिल हैं। सभी अंतरिक्ष यात्री अन्तरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पर संचालन का कार्यभार संभालेंगे। क्रू-10 के आईएसएस पर पहुंचने पर कुछ दिनों तक हैंडओवर प्रक्रिया चलेगी। इससे विलियम्स और विल्मोर के पृथ्वी पर वापस आने से पहले एक सहज ट्रांजिशन सुनिश्चित की जाएगी। 
 

Trending Videos
Sunita Williams and Barry Wilmore set to return to Earth NASA reveals landing date
नासा ने बताई सुनीता विलियम्स की वापसी की नई तारीख - फोटो : X/Nasa

नौ महीने से आईएसएस पर फंसे हैं अंतरिक्ष यात्री

सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर नौ महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में मौजूद हैं। बोइंग स्टारलाइनर में खराबी की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को टाल दिया गया। विलियम्स और विल्मोर 5 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर के साथ परीक्षण उड़ान के लिए गए थे। यह मिशन सिर्फ आठ दिन का ही था, लेकिन हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी के कारण उनकी वापसी नहीं हो पाई। अब सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को एलन मस्क की कंपनी SpaceX के ड्रैगन क्रू कैप्सूल से वापस लाया जाएगा। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Sunita Williams and Barry Wilmore set to return to Earth NASA reveals landing date
19 मार्च को वापस आएंगी सुनीता विलियम्स - फोटो : NASA

19 मार्च को होगी वापसी

बोइंग स्टारलाइनर में खराबी के कुछ सप्ताह बाद दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन भेजा गया था, जिसमें दो सीटें फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आरक्षित थीं। दोनों को फरवरी में वापस लौटना था, लेकिन अब 19 मार्च को चारों एक साथ वापस धरती पर वापस लौटेंगे।

Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस की नई भविष्यवाणियों में ऐसा क्या है? जिनसे बढ़ी दुनिया की चिंता

Sunita Williams and Barry Wilmore set to return to Earth NASA reveals landing date
कहां पर लैंड करेगा क्रू ड्रैगन कैप्सूल - फोटो : PTI

क्रू-9 मिशन से लाया जाएगा वापस

नासा ने बताया स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन 12 मार्च को शाम को सात बजकर 48 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। क्रू-10 के पहुंचने के बाद एक सप्ताह तक हैंडओवर प्रक्रिया चलेगी। क्रू-10 में नासा के अंतरिक्ष यात्री एनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापानी स्पेस एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव शामिल हैं। अंतरिक्ष स्टेशन पर क्रू-10 के पहुंचने और अपनी जगह लेने के बाद क्रू-9 घर वापसी करेगा।

Ajab-Gajab: इस शहर में मोबाइल, टीवी और रेडियो सभी पर है प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

विज्ञापन
Sunita Williams and Barry Wilmore set to return to Earth NASA reveals landing date
a - फोटो : PTI

कहां पर लैंड करेगा क्रू ड्रैगन कैप्सूल?

विलियम्स और विल्मोर क्रू ड्रैगन से धरती पर लौटेंगे। यह नियंत्रित तरीके से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा, जिसके बाद यह अटलांटिक महासागर या मैक्सिको की खाड़ी में उतरेगा। यहां पर रिकवरी टीमें अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित किनारे पर लाने के लिए तैयार रहेंगी।

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की नई भविष्यवाणी से क्यों डरी दुनिया? फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा- यूरोप शुरू कर दे तैयारी

View this post on Instagram

A post shared by NASA’s Johnson Space Center (@nasajohnson)

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed