रूस के एक चिड़ियाघर में इन दिनों एक बाघ अपनी क्यूटनेस की वजह से हीरो बन गया है। विटास नाम यह बाघ अभी आठ महीने का है। यह बाघ अमुर प्रजाति का है, जो दुनिया में सबसे बड़े और तेज-तर्रार होते हैं। विटास को जब भी अपनी मां का ध्यान खींचना होता है, वो गाना शुरू कर देता है। विटास ऐसी आवाजा निकालता है, जैसे कोई चिड़िया चहचहा रही हो।
चिड़िया की तरह आवाज निकालता है यह बाघ, देखने वालों की लगी रहती है भीड़
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नवनीत राठौर
Updated Sat, 20 Feb 2021 04:15 PM IST
विज्ञापन