सेफ सेक्स के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास काफी लंबे समय से चल रहा है। लेकिन अब बाजार में एक ऐसा कंडोम आने वाला है जिसके पैक को अकेला आदमी खोल नहीं सकता है। क्योंकि वो दो हाथों से खुलेगा ही नहीं, अगर पैक को खोलना है तो चार हाथों की आवश्यकता होगी।
2 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : canva.com
अर्जेंटीना की सेक्स टॉय कंपनी ट्यूलिपन ने सुरक्षित-सेक्स और सहमति को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कंडोम के पैकेट को इस तरह से डिजाइन किया है कि खोलने के लिए चार हाथों यानी दो लोगों की जरूरत होगी। पैकेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अकेला आदमी उसको अनपैक नहीं कर सकता है।
3 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : canva.com
वीडियो में आप इस कंडोम की एक झलक देख सकते हैं। ट्यूलिपन अर्जेंटीना ने इस खास कंडोम के पैक का एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। कंपनी सेफ सेक्स को लेकर अपने इस प्रोडक्ट का प्रचार भी इसी आधार पर कर रही है। 'लव मेकिंग' में दोनों पार्टनर की बराबर सहभागिता है। कंडोम के पैकेट पर लिखा है 'If it's not a yes, it's a no' यानी 'अगर कोई हां नहीं कहता है, तो इसका मतलब न है।
4 of 7
Consent condom
- फोटो : twitter
वीडियो में देखें अनपैक करने के लिए कैसे होगी चार हाथों की जरूरत वीडियो में कंपनी ने बताया है। कंडोम को अनपैक करने के लिए, कंडोम पैकेजिंग के सभी चार कोनों को एक साथ दबाने की आवश्यकता होती। ट्यूलिप ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए एक स्लोगन भी दिया। उसने लिखा, 'क्यों यह छोटा सा बॉक्स दो लोगों की सहमति से ही खोला जा सकता है? क्योंकि सहमति ही रिश्तों में काम करती है, अगर सहमति है तो ही आनंद है।'
5 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social Media
वीडियो में ट्यूलिपन कंपनी ने बताया है कि आखिर कैसे इस कंडोम के पैक को खोलने के लिए चार हाथों की जरूरत होगी। कंडोम को अनपैक करने के लिए, कंडोम पैकेजिंग के सभी चार कोनों को एक साथ दबाने की आवश्यकता होती। कंपनी का कहना है कि कंडोम के इस नए पैक को इस साल के अंत तक जारी किया जाएगा।