सब्सक्राइब करें

Video : कंपनी ने बनाया अनोखा कंडोम, पैकेट खोलने के लिए पड़ेगी चार हाथों की जरूरत

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव शुक्ला Updated Thu, 11 Apr 2019 06:13 PM IST
unique condom packet made by tulipan argentina four hands to open packaging watch video

सेफ सेक्स के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास काफी लंबे समय से चल रहा है। लेकिन अब बाजार में एक ऐसा कंडोम आने वाला है जिसके पैक को अकेला आदमी खोल नहीं सकता है। क्योंकि वो दो हाथों से खुलेगा ही नहीं, अगर पैक को खोलना है तो चार हाथों की आवश्यकता होगी। 

loader
unique condom packet made by tulipan argentina four hands to open packaging watch video
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : canva.com

अर्जेंटीना की सेक्स टॉय कंपनी ट्यूलिपन ने सुरक्षित-सेक्स और सहमति को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कंडोम के पैकेट को इस तरह से डिजाइन किया है कि खोलने के लिए चार हाथों यानी दो लोगों की जरूरत होगी। पैकेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अकेला आदमी उसको अनपैक नहीं कर सकता है।

unique condom packet made by tulipan argentina four hands to open packaging watch video
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : canva.com

वीडियो में आप इस कंडोम की एक झलक देख सकते हैं। ट्यूलिपन अर्जेंटीना ने इस खास कंडोम के पैक का एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। कंपनी सेफ सेक्स को लेकर अपने इस प्रोडक्ट का प्रचार भी इसी आधार पर कर रही है। 'लव मेकिंग' में दोनों पार्टनर की बराबर सहभागिता है। कंडोम के पैकेट पर लिखा है 'If it's not a yes, it's a no' यानी 'अगर कोई हां नहीं कहता है, तो इसका मतलब न है। 
 


 

unique condom packet made by tulipan argentina four hands to open packaging watch video
Consent condom - फोटो : twitter

वीडियो में देखें अनपैक करने के लिए कैसे होगी चार हाथों की जरूरत वीडियो में कंपनी ने बताया है। कंडोम को अनपैक करने के लिए, कंडोम पैकेजिंग के सभी चार कोनों को एक साथ दबाने की आवश्यकता होती। ट्यूलिप ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए एक स्लोगन भी दिया। उसने लिखा, 'क्यों यह छोटा सा बॉक्स दो लोगों की सहमति से ही खोला जा सकता है? क्योंकि सहमति ही रिश्तों में काम करती है, अगर सहमति है तो ही आनंद है।'

unique condom packet made by tulipan argentina four hands to open packaging watch video
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Social Media

वीडियो में ट्यूलिपन कंपनी ने बताया है कि आखिर कैसे इस कंडोम के पैक को खोलने के लिए चार हाथों की जरूरत होगी। कंडोम को अनपैक करने के लिए, कंडोम पैकेजिंग के सभी चार कोनों को एक साथ दबाने की आवश्यकता होती। कंपनी का कहना है कि कंडोम के इस नए पैक को इस साल के अंत तक जारी किया जाएगा।

अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed