सोनी लिव की मशहूर वेब सीरीज 'महारानी' का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस सीरीज में एक बार फिर हुमा कुरैशी का राजनीतिक रूप देखने को मिला। बिहार की राजनीति के जाल को दिखाती सीरीज 'महारानी' के दो सीजन ने पहले ही दर्शकों के दिलों पर एक ऐसी अमिट छाप छोड़ी थी कि दर्शक इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजनीतिक ड्रामा पर बनी सीरीज दर्शकों को हमेशा से ही खूब पसंद आती है। ऐसे में आज हम आपके लिए उन सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें राजनीति का खेल दिखाया गया है।
Political Series: 'महारानी 3' की तरह राजनीति पर बनीं ये वेब सीरीज, खूब दिखा कुर्सी का खेल और सियासी दांव-पेज
महारानी 3
'महारानी 3' से साथ ही सभी को इसका पहला और दूसरा सीजन जरूर देखना चाहिए। 'महारानी' बिहार की एक ऐसी महिला की कहानी सबके सामने पेश करती है, जो बिना किसी योजना के राजनीति में कदम रखती है। 90 के दशक में बिहार की राजनीति को दिखाती इस वेब सीरीज का हर एक दृश्य बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है। सीरीज की कहानी को और दमदार बनाने का काम अभिनेत्री हुमा कुरैशी की अदाकारी ने किया है।
क्वीन
साउथ की मशहूर अभिनेत्री राम्या कृष्णन की अदाकारी से सजी यह सीरीज 'क्वीन' एक ऐसी राजनेता के सफर को दर्शाती है, जो काफी हद तक तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता से मिलता-जुलता है। 'क्वीन' में राम्या शक्ति शेषाद्रि का किरदार निभाया है। सीरीज में उनका एक स्टूडेंट से लेकर राज्य टॉपर, फिर सिनेमा इंडस्ट्री में एक सुपरस्टार के रूप में उभरने और फिर अपने राज्य की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है। इतना सब हासिल करने के इस सफर में उनका किया हुआ संघर्ष सीरीज में बहुत अच्छे से दर्शाया गया है।
सिटी ऑफ ड्रीम्स
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' में परिवारवाद की राजनीति को दिखाया गया है। जहां सीरीज के पहले सीजन में बहन-भाई के बीच की जंग को दिखाया गया है, वहीं दूसरे सीजन में बेटी-पिता के बीच कुर्सी को लेकर घमासान होता है। सीरीज में एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आए थे। अतुल कुलकर्णी, एजाज खान, प्रिया बापट और सचिन पिलगांवकर जैसे कलाकार इस सीरीज में अहम भूमिकाओं में थे।
तांडव
दिल्ली पर आधारित, काल्पनिक नाटक सत्ता और राजनीति के बंद गलियारों के पीछे ले जाता है और दिखाता है कि लोग सत्ता की खोज में किस हद तक जा सकते हैं। इसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी और हितेन तेजवानी हैं। 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया था। दर्शक इस सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।