{"_id":"5a4887954f1c1b8b688bb659","slug":"eastern-european-people-celebrate-new-year-in-an-unique-way-which-made-him-rich","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यहां होता है नए साल का अदभुत सेलीब्रेशन, जमीन से निकलते हैं पैसे","category":{"title":"World of Wonders","title_hn":"ऐसा भी होता है","slug":"world-of-wonders"}}
यहां होता है नए साल का अदभुत सेलीब्रेशन, जमीन से निकलते हैं पैसे
टीम डिजिटल, अमर उजाला
Updated Sun, 31 Dec 2017 01:27 PM IST
विज्ञापन
Eastern Europian
नए साल का जश्न लंबा होता है। जनवरी के अंत तक 'हैप्पी न्यू ईयर' कहते हुए आप लोगों को सुन सकते हैं। जब त्योहार की बात आती है, तो इसके पीछे कई सारी रस्में, परंपराएं, कथा-कहानियां भी जश्न मनाने का कारण होते हैं।
Trending Videos
Eastern Europian
नए साल को हर देश में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। रोम एक ऐसा ही देश है, जहां न्यू ईयर का जश्न दिसंबर से शुरू होता है और महीने भर लोग जश्न के मूड में रहते हैं। रोम संस्कृति और परंपरा से संपन्न देश है। वहां के लोग नए साल को एकदम अलग तरीके से सेलीब्रेट करने में विश्वास करते हैं।
पढे़ं- पति के ऊपर ऐसे आई पत्नी कि निकले प्राण, अजीबो-गरीब मामला देखकर रह जाएंगे हैरान
पढे़ं- पति के ऊपर ऐसे आई पत्नी कि निकले प्राण, अजीबो-गरीब मामला देखकर रह जाएंगे हैरान
विज्ञापन
विज्ञापन
Eastern Europian
यहां के लोग साल भर पैसा कमाते और बचाते हैं, ताकि नए साल में एक ग्रैंड सेलीब्रेशन कर सकें। खासकर, ईस्टर्न यूरोपियन्स इस मामले में थोड़ा ज्यादा ही आगे होते हैं। ईस्टर्न यूरोपियन्स अपने सारे बिल्स और पैसों को न्यू ईयर के एक दिन पहले अपने कारपेट या कंबल के नीचे छिपा देते हैं।
पढे़ं- हर बार छींक अशुभ नहीं होती, अपशकुन के अलावा मिल सकते हैं ये सुखद संदेश
पढे़ं- हर बार छींक अशुभ नहीं होती, अपशकुन के अलावा मिल सकते हैं ये सुखद संदेश
Eastern Europian
नए साल का आरंभ होते ही, उन्हें निकालते हैं। इसके पीछे उनका मानना यह है कि ऐसा करने से नए साल में समृद्धि आती है। खर्चे कम होते हैं और धन में इजाफा होता है। सिर्फ यही नहीं, घड़ी में 12 बजने से पहले सभी लाल रंग के अंगवस्त्र पहनते हैं, क्योंकि लाल को शुभ माना जाता है।
पढे़ं- संबंध बनाते-बनाते पत्नी खा गई ऐसा अंग, पति रह गया दंग
पढे़ं- संबंध बनाते-बनाते पत्नी खा गई ऐसा अंग, पति रह गया दंग
विज्ञापन
Eastern Europian
वे मानते हैं कि इससे जिंदगी में खुशहाली आती है। इसके बाद सभी 12 बजते ही कुछ ग्लासेज तोड़ कर जोर से 'हैप्पी न्यू ईयर' चिल्लाते हैं। रोमन्स का न्यू ईयर मनाने का यह तरीका थोड़ा अलग और विचित्र जरूर है, लेकिन नए साल में समृद्धि और खुशहाल जीवन पाने की कामना, उनकी भी कुछ वैसी ही है, जैसे आमतौर पर लोगों की होती है।
पढे़ं- UP के छोरे ने पाकिस्तानी लड़की से की शादी, महज 30 दिन तक रहेगी साथ
पढे़ं- UP के छोरे ने पाकिस्तानी लड़की से की शादी, महज 30 दिन तक रहेगी साथ