सब्सक्राइब करें

SBI ही नहीं, बल्कि ये बैंक भी बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की देते हैं सुविधा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Sun, 14 Apr 2019 10:42 AM IST
विज्ञापन
these banks allow customers to withdraw money without ATM card
- फोटो : SELF

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई के ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। बता दें कि एसबीआई के अतिरिक्त दो और ऐसे बैंक हैं जो ग्राहकों को बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा देते हैं। आइए जानते हैं इन बैंकों और उनकी प्रक्रिया के बारे में। 

Trending Videos
these banks allow customers to withdraw money without ATM card

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को मिलती है ये सुविधा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को होली के खास मौके पर बड़ा तोहफा देते हुए नई सुविधा दी थी जिसके तहत एसबीआई के ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। SBI ने अपनी इस नई सेवा को योनो कैश (YONO Cash) का नाम दिया है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको 6 अंकों का योनो पिन सेट करना होगा। इसके बाद यदि आप बिना एटीएम कार्ड पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको इसके लिए योनो ऐप में रिक्वेस्ट करनी होगी। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें 6 अंकों का एक पिन मिलेगा। इस पिन की मदद से आप किसी भी नजदीक के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। ध्यान रहे कि इस पिन की वैधता 30 मिनट ही है यानि पिन आने के 30 मिनट के बाद वह एक्सपायर हो जाएगा और आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
these banks allow customers to withdraw money without ATM card

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक ऐसे उठाएं इस सेवा का लाभ

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए नेटबैंकिंग पोर्टल लॉगइन करना होगा और इसके बाद उन्हें कार्डलेस कैश विदड्रॉल प्रक्रिया शुरू करनी होगी। लॉगइन करने के बाद आप बचत खाते में जाएं और उस व्यक्ति का नाम और उसका मोबाइल नंबर डालें, जिसे आप कार्डलेस कैश विदड्रॉल सेवा के जरिये पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। नाम और नंबर डालते ही आपको फंड ट्रांसफर टैब पर क्लिक करना होगा और कार्डलेस कैश विदड्रॉल विकल्प के तहत बेनिफिशियरी के नाम का चयन करना होगा। इसके बाद जब आप ट्रांसफर की जाने वाली राशि डालेंगे, तो सफलतापूर्वक ऑथेंटिकेशन के बाद वो राशि आपके खाते से कट जाएगी। 

इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से एसएमएस के जरिये चार अंकों का एक यूनिक कोड आएगा और जिसको आपको फंड ट्रांसफर करना है, उसके मोबाइल पर छह अंकों का एक यूनिक कोड आएगा। आपको चार अंकों का यह कोड बेनिफिशयरी को बताना होगा। इस सबके बाद, बेनिफिशियरी को एटीएम में अपना मोबाइल नंबर, चार और छह अंकों का कोड और कुल राशि डालनी होगी। ध्यान दें कि इस सुविधा के लिए प्रति ट्रांजैक्शन 25 रुपये का शुल्क अकाउंट से कटता है। 

these banks allow customers to withdraw money without ATM card
atm fraud

एक्सिस बैंक के ग्राहकों को भी मिलती है सुविधा 

इंस्टा मनी ट्रांसफर (IMT) एक इंटरनेट बैंकिंग सेवा है, जिसके जरिये आप बेनिफिशियरी को नकदी भेज सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के कॉन्सेप्ट की तरह ही बेनिफिशियरी बैंक के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकाल सकता है। 
 
अगर आपका खाता एक्सिस बैंक में है और आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की नेटबैंकिंग को लॉगइन करना होगा और 'फंड ट्रांसफर' प्रोसेस की शुरुआत करनी होगी। इसके बाद बेनिफिशियरी का नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस डालकर उसे रिजस्टर करना होगा। इसके साथ ही आपको भेजी जाने वाली रकम भी डालनी होगी। 

इस प्रक्रिया के बाद इंस्टा मनी ट्रांसफर (IMT), जो एक इंटरनेट बैंकिंग सेवा है, उसके शुरू होने के बाद बेनिफिशियरी को एक एसएमएस मिलेगा। इस एसएमएस में आईएमटी अमाउंट, एसएमएस कोड, आईएमटी आईडी और आईएमटी एक्सप्यारी डेट होगा। एटीएम में बेनिफिशियरी द्वारा आईएमटी ऑप्शन सिलेक्ट करने और 'विद्ड्रॉल आईएमटी' को क्लिक करने के बाद उन विवरणों को डालना होगा, जो उसे एसएमएस के जरिये मिले हैं। इन सबके मैच कर जाने के बाद एटीएम मशीन से कैश निकल जाएगा।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed