सब्सक्राइब करें

PM Property: ना कोई आलीशान घर, ना कोई कार, पीएम मोदी के पास है सिर्फ इतनी संपत्ति, जानिए कहां कर रखा है निवेश?

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Mon, 19 Sep 2022 11:26 AM IST
सार

PM Property: खुद को देश का प्रधानसेवक कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ (2,23,82,504) रुपये की कुल संपत्ति है। यह जानकारी पीएम कार्यालय की ओर से दी गई है। पीएमओ के आंकड़ों के अनुसार पीएम के पास मौजूद 2.23 करोड़ रुपये में से अधिकांश पैसे उनके अलग-अलग बैंक खातों में जमा हैं।

विज्ञापन
PM Property: No luxurious house, no car, PM Modi has only so much property, know where he has invested?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : Twitter/PMO India

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। पीएम मोदी आज 72 साल के हो गए। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री के पास कितनी संपत्ति है? उनका घर कहां-कहां है? उन्होंने किन-किन चीजों में निवेश किया हुआ है? पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है।     



पीएम के पास है 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति
खुद को देश का प्रधानसेवक कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ (2,23,82,504) रुपये की कुल संपत्ति है। यह जानकारी पीएम कार्यालय की ओर से दी गई है। इस जानकारी के अनुसार बीते एक वर्ष के दौरान पीएम की संपत्ति में करीब 26 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।

गांधीनगर की जमीन में अपना हिस्सा पीएम ने किया दान 
पीएमओ के आंकड़ों के अनुसार पीएम के पास मौजूद 2.23 करोड़ रुपये में से अधिकांश पैसे उनके अलग-अलग बैंक खातों में जमा हैं। ताजा जानकारी के अनुसार पीएम के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। पहले गांधीनगर में उनके पास साझेदारी में एक जमीन थी, अब उन्होंने इस जमीन में अपना हिस्सा दान में दे दिया है। 

Trending Videos

पीएम ने शेयरों या म्यूचुअल फंड में नहीं किया है कोई निवेश 

PM Property: No luxurious house, no car, PM Modi has only so much property, know where he has invested?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : अमर उजाला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी शेयर, बॉन्ड या म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं कर रखा है। उनके पास कोई निजी वाहन भी नहीं है। हालांकि देश के प्रधानमंत्री के पास 1.73 लाख रुपये कीमत की चार सोने की अंगूठी जरूर है। बता दें कि पीएम मोदी की 31 मार्च 2022 तक घोषित संपत्तियों से जुड़ी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर साझा की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पीएम ने 2002 में खरीदी थी जमीन, बाद में किया दान 

PM Property: No luxurious house, no car, PM Modi has only so much property, know where he has invested?
पीएम मोदी - फोटो : ANI

गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के कुछ समय बाद उन्होंने अक्तूबर 2002 में एक आवासीय जमीन खरीदी थी। वे इस जमीन में तीसरे हिस्सेदार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अचल संपत्ति सर्वे संख्या 401/ए पर अब उनके पास कोई मालिकाना हक नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने हिस्से की जमीन दान कर दी है। 

पीएम के पास सिर्फ 32,250 रुपये नकद मौजूद 

PM Property: No luxurious house, no car, PM Modi has only so much property, know where he has invested?
लाल किला पर सलामी देते पीएम मोदी - फोटो : ANI

31 मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 35,250 रुपये नकद के रूप में मौजूद है। इसके अलावा उनके पोस्ट ऑफिस के खाते में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) के रूप में 9,05,105 रुपये जमा हैं। उन्होंने जीवन बीमा की 1,89,305 रुपये की पॉलिसी भी ले रखी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed