सब्सक्राइब करें

ये बातें आपको अमीर बनने से रोकती हैं

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली Updated Fri, 22 Apr 2016 04:23 PM IST
विज्ञापन
signs you'll never be rich
जब कमाने पर कम बचाने पर ज्यादा ध्यान हो

जब कमाने पर कम औैर बचाने पर ज्यादा ध्यान हो। जानकारों की मानें अमीर बनने के लिए धन की बचत बेहद जरूरी है लेकिन लोग अक्सर धन बचाने के चक्कर में कमाई के जरिए पर उतना ध्यान नहीं दे पाते जितना कि होना चाहिए। इसलिए केवल बचाने की न सोचे, धन कैसे कमाया जाए, इसके लिए भी रोडमैप बनाएं। अनुभवी लोगों से सलाह लें। और पूरी मेहनत और लगन के साथ लग जाएं।

Trending Videos

ये बातें आपको अमीर बनने से रोकती हैं

signs you'll never be rich
इन्वेस्ट यानी निवेश नहीं करते या नहीं करना जानते कि कहां करें

इन्वेस्ट यानी निवेश नहीं करते या नहीं जानते कि कहां करें। इनवेस्टमेंट को लेकर अगर ऐसा है तो जानकारों की सलाह लें। आज की तारीख में हजारों ऐसी कंसल्टेंसीज हैं जो निवेश को लेकर सलाह देती हैं। थोड़ा सा इंटरनेट खंगाल लीजिए, आपको रास्ता मिल जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

ये बातें आपको अमीर बनने से रोकती हैं

signs you'll never be rich
एक ही तरह की आय या सैलरी पर सुकून आने लगे

एक ही तरह की आय या सैलरी पर सुकून आने लगे तो ये तय है कि आपकी तरक्की भी सीमित हो गई है। ये प्रकार की स्थिरता है जो अमीर बनने के रास्ते में रोढ़ा भी बन सकती है। इससे बचने की जरूरत है।

ये बातें आपको अमीर बनने से रोकती हैं

signs you'll never be rich
जब खुद का नहीं, बल्कि दूसरे का सपना पूरा करने में जुट जाएं

कम ही लोग ऐसे होते हैं जो अपने दिल की आवाज सुन पाते हैं और खुद का लक्ष्य तय कर उसे पूरा कर पाते हैं। अक्सर घर के बड़े-बुजुर्गों की ख्वाहिशों तले न जाने कितनों के अरमान दब जाते हैं और लोग दूसरों के लक्ष्य को ही पूरा करने की कोशिश करते हैं। ये बहुत ही घातक स्थिति है जब आप अपने मन का काम छोड़ कर कुछ और करते हैं और असफल होते हैं। ऐसे में जरूरत है कि दूसरे का सपना छोड़ें और खुद के मन की आवाज सुने और अपना लक्ष्य बनाएं। सफलता आपके कदम चूम लेगी। 

विज्ञापन

ये बातें आपको अमीर बनने से रोकती हैं

signs you'll never be rich
धन कमाना तो चाहते हैं लेकिन लक्ष्य नहीं बनाया

बहुत से लोगों के साथ ये मुसीबत होती है कि वो धन तो कमाना चाहते हैं लेकिन बगैर किसी प्लानिंग और लक्ष्य के, जो कि हमेशा रिस्की होता है। इसकी एक वजह आलस्य भी हो सकता है। इसलिए आलस्य छोड़िए और लक्ष्य बनाकर पूरी ईमानदारी के साथ उसमें जुट जाइए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed