भारत में एक बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोगों के पास अपना पीएफ अकाउंट है। अगर आपका भी अपना पीएफ अकाउंट है, तो आज हम आपको एक जरूरी सूचना देने जा रहे हैं, जिसका ध्यान जरूर रखना चाहिए। अगर आप इस बात का ध्यान नहीं रखते, तो ज्यादा संभावना है कि आपको एक बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ खाताधारकों के लिए अलर्ट जारी किया है। अलर्ट जारी करते हुए EPFO ने अपने 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों से ये कहा कि वो अपनी निजी जानकारी किसी के साथ भी शेयर ना करें। पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें निजी जानकारी के लीक होने के बाद पीएफ खाताधारकों को एक बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए EPFO ने इस जानकारी को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। आइए जानते हैं -
काम की खबर: पीएफ खाताधारकों के लिए जरूरी सूचना, न करें ये काम, वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान
नौकरीपेशा लोगों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पीएफ अकाउंट काफी महत्वपूर्ण होता है। इसी वजह से पीएफ खाते में जमा पैसों का महत्व काफी ज्यादा है। अगर किसी भी प्रकार की इससे जुड़ी कोई निजी जानकारी लीक होती है, तो संबंधित व्यक्ति को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
#EPFO never asks its members to share their personal details like Aadhaar, PAN, UAN, Bank Account or OTP over phone or on social media.#SocialSecurity #ईपीएफ@byadavbjp @Rameswar_Teli @PMOIndia @PIB_India @PIBHindi @MIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @mygovindia @PTI_News pic.twitter.com/kG6UQ5O3mb
इसी को ध्यान में रखते हुए EPFO ने ये अलर्ट जारी किया। अलर्ट जारी करते हुए उसने अपने सभी पीएफ खाताधारकों को धोखेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा है। आगे उसने बताया कि EPFO कभी भी अपने ग्राहकों की निजी जानकारी जैसे उनके पैन, आधार कार्ड, UAN नंबर को नहीं मांगता है।
इसके अलावा उसने ये भी बताया कि किसी भी तरह की सेवा के लिए EPFO कभी भी अपने ग्राहकों से व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया के जरिए पैसों को नहीं मांगता है। इस वजह से आपको EPFO के नाम से होने वाले फोन से सतर्क रहने की जरूरत है।
बीते साल लॉकडाउन के दौरान बैंकिंग फ्रॉड से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। इस वजह से आपको हर कदम पर सतर्क रहने की जरूरत है। वरना एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।