सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले अधिकतर कर्मचारियों का पीएफ अकाउंट होता है। नौकरी करते वक्त कर्मचारियों की सैलरी का कुछ अंश उनके पीएफ अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है। इसी कड़ी में पीएफ खाताधारकों के लिए एक जरूरी सूचना है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से आधार कार्ड लिंक करने की तारीख को बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है। इस बीच आपको जल्द से जल्द अपने UAN नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर लेना चाहिए। आगर आप 30 नवंबर तक इस प्रक्रिया को नहीं कर पाते, तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा नहीं करने पर 1 दिसंबर से आपका पीएफ का पैसा अकाउंट में जमा नहीं हो पाएगा। वहीं आप पीएफ के खाते से पैसे भी नहीं निकाल पाएंगे। ऐसे में कर्मचारियों के सामने कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
पीएफधारकों के लिए जरूरी सूचना: 30 नवंबर से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sat, 20 Nov 2021 02:09 PM IST
विज्ञापन