इस डिजिटल दौर में बैंकिंग फ्रॉड से जुड़ी घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है। बीते कुछ सालों में बैंकिंग फ्रॉड के कई मामले सामने निकलकर आए हैं। इन फ्रॉड को अंजाम देने से पहले साइबर ठग संबंधित व्यक्ति केे फोन पर लुभावने ऑफर्स की फिशिंग लिंक भेजते हैं। ऐसे में आम इंसान आसानी से इनका शिकार बन जाता है, जिसके चलते उसको एक बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता है। उसकी जिंदगी भर की कमाई गई जमा पूंजी पल भर में उड़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने अपने सभी ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। उसने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें एसबीआई ने इस बात के बारे में बताया है कि कैसे बैंकिंग फ्रॉड के शिकार होने से बचा जा सकता है? इसी कड़ी में आइए जानते हैं एसबीआई द्वारा जारी किए गए इस अलर्ट के बारे में विस्तार से -
SBI ग्राहक सावधान: भूल कर भी ना करें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान
एसबीआई ने ट्विटर पर अपने वीडियो को शेयर करते हुए ये बताया है कि कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अपनी बैंक डिटेल्स, एटीएम पिन, यूपीआई पिन को साझा ना करें। ऐसा करने पर एक बड़ा नुकसान आपके साथ भविष्य में हो सकता है।
एसबीआई कभी भी आपसे आपकी बैंक डिटेल्स, एटीएम पिन, यूपीआई पिन के बारे में साझा करने के लिए नहीं कहता है। ऐसे में अगर आपके फोन में कोई ऐसा मैसेज आता है, जिसमें एटीएम और यूपीआई पिन की मांग की जाए तो उसी वक्त सावधान हो जाएं और उस मैसेज को इग्नोर कर दें।
Sharing is not always caring.
देखें वीडियो
SBI says never share your bank details & ATM or UPI PINs with anyone. #SafetyFirstWithSBI#SafetyFirstWithSBI #SBI #StateBankOfIndia #StaySafe #StaySecure #BeAlert #CyberSafety #CyberSecurity pic.twitter.com/xAohwXp36P
इसके अलावा कभी किसी लिंक पर क्लिक ना करें। ऐसे कई मामले अब तक रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें साइबर ठग एसबीआई बैंक के नाम पर लोगों से उनकी बैंक डिटेल्स मांगते हैं। आज के युग में आपको हर कदम पर सजग रहने की जरूरत है, नहीं तो कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं होता है।