{"_id":"5e7f03908ebc3e75df755624","slug":"car-loan-know-how-to-apply-documents-needed-interest-rate-calculation-and-everything","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कार लोन: कैसे करें आवेदन, क्या हैं फायदे, कौन से दस्तावेज हैं जरूरी, जानें हर सवाल का जवाब","category":{"title":"Personal Finance","title_hn":"पर्सनल फाइनेंस","slug":"personal-finance"}}
कार लोन: कैसे करें आवेदन, क्या हैं फायदे, कौन से दस्तावेज हैं जरूरी, जानें हर सवाल का जवाब
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलवधी
Updated Sat, 28 Mar 2020 01:28 PM IST
हर आदमी के लिए कार खरीदना एक बड़ा सपना होता है और कार लोन इसे पूरा करना आसान बना देता है। इसलिए ज्यादातर लोग सपनों की कार खरीदने के लिए कर्ज लेते हैं।
कितनी अवधि के लिए कार लोन लेना चाहिए ?
वैसे तो लोग कार लोन ज्यादातर तीन से पांच साल की अवधि के लिए खरीदते हैं, लेकिन कर्जदाता इससे अधिक सालों की अवधि के लिए भी लोन प्रदान करते हैं। अगर आप लंबे समय के लिए कार लोन लेते हैं, तो आपको कम ईएमआई देनी पड़ेगी। वहीं कम अवधि के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा। इसलिए ईएमआई के भुगतान की क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही लोन लेना चाहिए।
कार लोन के लिए ग्राहकों को कौन से शुल्क देने पड़ते हैं ?
कार लोन के लिए कंपनियां ग्राहकों से ब्याज दर के अतिरिक्त प्रोसेसिंग शुल्क और कुछ अन्य शुल्क जैसे प्रीपेमेंट या डॉक्यूमेंटेशन भी वसूलती हैं। यानी अगर आप ने सोच लिया है कि कार लोन लेना है तो कंपनियों के रेट पहले ही जांच लें। इस जानकारी के बाद आप आगे मोलभाव करने में सक्षम होंगे।
क्या ग्राहक कार लोन को ट्रांसफर करवा सकते हैं ?
बैंक ग्राहकों को कार लोन को ट्रांसफर करने का भी विकल्प देते हैं। यानी आप यह लोन दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपने एक कार खरीदी है और बाद में उसे बेचना चाहते हैं, लेकिन उसका लोन खत्म नहीं हुआ है, तो ऐसी स्थिति में बैंकों की ये सुविधा बेहद लाभदायक साबित हो सकती है। हालांकि इसकी प्रक्रिया थोड़ी बड़ी है।
Trending Videos
2 of 4
सांकेतिक तस्वीर
क्या सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए भी लोन मिल सकता है ?
पैसों की कमी होने पर कई लोग नई कार ना खरीदकर सेकेंड हैंड कार खरीदते हैं। इसके जरिए उनका कार खरीदने का सपना भी पूरा हो जाता है और ज्यादा आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता। जो लोग सेकेंड हैंड कार खरीदने में भी सक्षम नहीं हैं, वे भी कार लोन लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
कार लोन के आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है ?
कार लोन के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज देने होंगे-
पहचान का प्रमाण
पते का प्रमाण
केवाईसी दस्तावेज
आय का प्रमाण (फॉर्म 16 या 6 माह की वेतन स्लिप)
उम्र का प्रमाण (न्यूनतम 18 साल)
फोटोग्राफ
कार के कागजात
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
सांकेतिक तस्वीर
लोन की राशि किस आधार पर तय होती है ?
ग्राहकों की आमदनी के आधार पर लोन की राशि तय की जाती है। आमतौर पर कार की कीमत का 80-90 फीसदी तक ग्राहकों को लोन मिल जाता है। कुछ बैंक 100 फीसदी तक भी फाइनेंस करते हैं। इसके अतिरिक्त सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर भी लोन की राशि प्रभावत करता है।
कार लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना जरूरी है ?
क्रेडिट इंफोर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (सिबिल) द्वारा दिए गए स्कोर के हिसाब से कार लोन और अन्य तरह के लोन की ईएमआई तय होती है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा, आपको लोन भी उतना ही आसानी से और कम ब्याज में मिल जाएगा।
4 of 4
क्रेडिट स्कोर, सांकेतिक तस्वीर
लोन लेने से पहले आप कैसे अपना क्रेडिट स्कोर जान सकते हैं ?
लोन लेने से पहले ही ग्राहकों को अपना क्रेडिट स्कोर जान लेना चाहिए। सिबिल की वेबसाइट (www.cibil.com) पर जाकर ग्राहक घर बैठे ही अपना सिबिल स्कोर जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें 550 रुपये चुकाने होंगे और एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
क्या कार खरीदते समय इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है ?
सरकार ने सभी कार व दो-पहिया वाहन कंपनियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जरूरी की है। इसकी जानकारी आप अपने कार डीलर से ले सकते हैं। किसी भी आकस्मिक विपदा के लिए कार इंश्योरेंस अनिवार्य है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।