सब्सक्राइब करें

जरूर जानें कम उम्र में पैसे जमा करने के इन तीन आसान तरीकों के बारे में

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Thu, 25 Apr 2019 02:24 PM IST
विज्ञापन
know tips to invest and make big fund in small age

महंगाई के इस दौर में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर कोई पैसों को लेकर परेशान रहता है। माना जाता है कि आयु के साथ ही हमें पैसों की कीमत समझ आती है। इस समय बच्चों का कैंपस से कंपनी तक का सफर शुरू होता है और साथ ही शुरू होता है वेतन मिलने का सिलसिला। ऐसे में हम आज युवाओं को कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनसे वो कम उम्र में पैसे जमा कर सकते हैं। 

Trending Videos
know tips to invest and make big fund in small age
- फोटो : Gurgaon Moms

करें कम उम्र में निवेश की शुरुआत

युवाओं को निवेश की जरूरत समझनी चाहिए। पारिवारिक दायित्व न होने के चलते ज्यादातर लोग शुरुआत में निवेश या टैक्स सेविंग के बारे में नहीं सोचते। आम तौर पर युवा नौकरी के शुरुआती दिनों में अपनी वेतन अपने शौक पूरे करने में खर्च करते हैं, आर्थिक स्वतंत्रता के चलते युवाओं के खर्च ज्यादा होते हैं और बचत पर उनका ध्यान नहीं होता है, इस कारण तमाम युवा सही उम्र में भविष्य के लिए वित्तीय प्लानिंग करने में चूक जाते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
know tips to invest and make big fund in small age
- फोटो : www.pexels.com

सूझबूझ पर निर्भर करता है निवेश

चाहे महीने में आप 10 हजार रुपये कमाते हों या एक लाख, निवेश सिर्फ आपकी सूझबूझ पर निर्भर करता है। युवाओं को न्यूनतम राशि से निवेश शुरू करना चाहिए और बाजार की विभिन्न योजनाओं और वित्तीय उत्पादों में थोड़ा थोड़ा निवेश करना चाहिए। आप सिर्फ 500 रुपये प्रति महीने की छोटी सी राशि से भी अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि अपनी सारी रकम कभी एक स्कीम में न लगाएं। जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करते हैं, समय के साथ आपको उस पर उतना ही बेहतर रिटर्न मिलेगा। 

know tips to invest and make big fund in small age
- फोटो : money

सही समय पर करें निवेश

युवा निवेश के बारे में नहीं सोचते और इस कारण वो कीमती समय निकल जाता है जिसमें किया गया निवेश काफी अच्छे रिटर्न दे सकता था। जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाए, ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। युवाओं की वित्तीय जिम्मेदारियां कम होती हैं। ऐसे में अगर वो किसी इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करते हैं, तो उनको अपने जरूरी खर्च निकालने के साथ-साथ पॉलिसी का प्रीमियम देने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस संदर्भ में इंश्योरेंस सेक्टर के एक्सपर्ट सुभाष नागपाल का कहना है कि, 'कम उम्र में इंश्योरेंस खरीदने पर, अच्छे स्वास्थ्य के कारण न सिर्फ आसानी से इंश्योरेंस कवर मिल जाएगा, बल्कि प्रीमियम भी कम देना होगा।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed