आईटीआर दाखिल करने के आखिरी तारीख करीब आ रही है। अगर आपने अब तक आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया है तो इसे 31 जुलाई से पहले ही कर लें। समयसीमा के बाद आईटीआर फाइल करने पर जुर्माना लगेगा। करदाताओं को राहत देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब पैन कार्ड के बजाए आधार कार्ड से रिटर्न भरने की सुविधा दे दी है। लेकिन जो लोग आईटीआर फाइल करने के लिए पैन कार्ड का ही प्रयोग करेंगे, उनके लिए यह जानना जरूरी है कि उनका पैन कार्ड कहीं रद्द तो नहीं। पैन कार्ड एक विशिष्ट पहचान कार्ड है जिसे स्थायी खाता संख्या कहा जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पैन कार्ड की स्थिति जानना चाहते हैं तो इन चार स्टेप में आप चेक कर सकते हैं।
ITR फाइल करने की आखिरी तारीख करीब, जान लें कहीं आपका पैन कार्ड ब्लॉक तो नहीं
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: डिंपल अलवधी
Updated Mon, 22 Jul 2019 12:07 PM IST
विज्ञापन