सब्सक्राइब करें

लांच हुई नई स्कीम, अब बिना पैसों के भी कर पाएंगे ट्रेन में सफर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Fri, 19 Apr 2019 12:46 PM IST
विज्ञापन
IRCTC new scheme: travel in train by not paying

यात्रियों की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। मौजूदा समय में रेलवे की ओर से यात्रियों को एक रुपये तक का बीमा मिलता है। अब रेलवे ने एक और अनोखा प्रोजेक्ट पेश किया है। इसके तहत आप बिना पैसों के भी ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरशन (IRCTC) द्वारा पेश किए गए इस प्रोजेक्ट का लाभ लाखों यात्री उठा सकेंगे। इस प्रोजेक्ट का लाभ उठाने में अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड का पायलट प्रोजेक्ट ई-पे लेटर (ePayLater) आपकी मदद करेगा। प्रोजेक्ट के तहत आप रेल टिकट बुक करने के 14 दिन बाद पैसों का भुगतान कर सकते हैं। 

Trending Videos
IRCTC new scheme: travel in train by not paying
- फोटो : SELF

ये है पूरा प्रोसेस

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको आईआरसीटीसी खाते में लॉगिन करना होगा, जहां से आप अपनी टिकट बुक करा सकेंगे। यहां पर आप कुछ डिटेल भरकर अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन का चयन करें और फिर बुक के विकल्प पर क्लिक करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
IRCTC new scheme: travel in train by not paying

इसके बाद आपको पैसेंजर की डिटेल और कैप्चा कोड भरना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको पेमेंट की डिटेल भरनी होगी जहां क्रेडिट, डेबिट, भीम ऐप और नेट बैंकिंग जैसे विकल्प आपके समक्ष आएंगे। इसी के बाद आपको ePayLater का ऑप्शन मिलेगा, जहां पर क्लिक करने के बाद आपकी टिकट सुनिश्चित हो जाएगी। 

IRCTC new scheme: travel in train by not paying
- फोटो : amar ujala

हालांकि ePayLater का लाभ उठाने के लिए आपको इसमें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको www.epaylater.in पर जाना होगा, जहां आपके सामने बिल पेमेंट का विकल्प आएगा। इस विकल्प को चुनने के बाद आपको बिना पेमेंट किए ट्रेन टिकट मिल जाएगा।

विज्ञापन
IRCTC new scheme: travel in train by not paying
- फोटो : डेमो

आईआरसीटीसी की इस स्कीम के तहत कोई भी यात्री IRCTC की वेबसाइट के जरिए बिना पैसे दिए टिकट बुकिंग कर सकता है। टिकट बुक करने के 14 दिनों बाद यात्री को पैसे देने होंगे। बता दें कि अगर आप 14 दिन बाद पैसों का भुगतान करते हैं तो आपको 3.5 फीसदी सर्विस चार्ज भी देना होगा। वहीं अगर आप 14 दिन के भीतर पेमेंट कर देते हैं तो आपको ये ब्याज देने की कोई जरूरत नहीं है। 

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप समय पर लेनदेन करते हैं, तो आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ सकती है। आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपके द्वारा ली गई टिकट की कीमत आपके क्रेडिट सीमा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसका लाभ आप अपने आईआरसीटीसी खाते से उठा सकते हैं। देर से पैसों का भुगतान करने पर आपका क्रेडिट लेस हो जाएगा और आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed