{"_id":"594ce8004f1c1b78778b4570","slug":"your-aadhaar-number-can-be-blocked-if-not-used-for-more-than-3-years","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कहीं आपका आधार नंबर ब्लॉक तो नहीं है, ये है जांचने का तरीका","category":{"title":"Personal Finance","title_hn":"पर्सनल फाइनेंस","slug":"personal-finance"}}
कहीं आपका आधार नंबर ब्लॉक तो नहीं है, ये है जांचने का तरीका
amarujala.com- Written by: अनंत पालीवाल
Updated Fri, 23 Jun 2017 03:35 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : UIADI
क्या आपको मालूम है कि आपका आधार नंबर भी ब्लॉक हो सकता है। आज के दौर में अगर आधार नंबर आपकी एक छोटी से गलती से ब्लॉक हो जाए तो कितनी परेशानी आपको हो जाएगी, ये आप खुद ही जानते हैं।
Trending Videos
एक बार बनवाने के बाद जरुर करें इस्तेमाल
अगर आपने अपने आधार कार्ड का लगातार तीन सालों तक इस्तेमाल नहीं किया तो आधार नंबर को जारी करने वाली संस्था UIDAI इसे ब्लॉक कर सकती है। इसलिए आपको सलाह है कि आधार नंबर जारी होने के बाद इसका इस्तेमाल जरूर कर लें ताकि ये ब्लॉक न हो।
अगर आपने अपने आधार कार्ड का लगातार तीन सालों तक इस्तेमाल नहीं किया तो आधार नंबर को जारी करने वाली संस्था UIDAI इसे ब्लॉक कर सकती है। इसलिए आपको सलाह है कि आधार नंबर जारी होने के बाद इसका इस्तेमाल जरूर कर लें ताकि ये ब्लॉक न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तरह से बचाएं अपने आधार को ब्लॉक होने से
आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं। अगर आईटीआर भरते हैं तो फिर अपने पैन कार्ड से इसे लिंक करा दें। नया पैन कार्ड बनवाना हो तो फिर अपना आधार नंबर जरूर दें या फिर नया मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए आधार का प्रयोग कर लें। इससे आपका आधार नंबर एक्टिव रहेगा और फिर ब्लॉक नहीं होगा।
आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं। अगर आईटीआर भरते हैं तो फिर अपने पैन कार्ड से इसे लिंक करा दें। नया पैन कार्ड बनवाना हो तो फिर अपना आधार नंबर जरूर दें या फिर नया मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए आधार का प्रयोग कर लें। इससे आपका आधार नंबर एक्टिव रहेगा और फिर ब्लॉक नहीं होगा।
आधार कार्ड
- फोटो : Getty Images
ऐसे जाने आधार नंबर ब्लॉक है या अनब्लॉक
अगर आधार नंबर ब्लॉक हो गया है तो फिर इसको जानने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर के वैरिफाई आधार नंबर पर क्लिक करें। वहां पर अपना आधार नंबर और सिक्युरिटी कोड डालें। कोड डालने के बाद अगर वेबसाइट पर हरा निशान आता है, तो इसका मतलब है कि आपका आधार एक्टिव है। इसके बाद स्क्रीन पर आपकी सारी डिटेल आ जाएगी।
अगर आधार नंबर ब्लॉक हो गया है तो फिर इसको जानने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर के वैरिफाई आधार नंबर पर क्लिक करें। वहां पर अपना आधार नंबर और सिक्युरिटी कोड डालें। कोड डालने के बाद अगर वेबसाइट पर हरा निशान आता है, तो इसका मतलब है कि आपका आधार एक्टिव है। इसके बाद स्क्रीन पर आपकी सारी डिटेल आ जाएगी।
विज्ञापन
- फोटो : Reuters
ब्लॉक होने पर फिर से देनी होंगी डिटेल्स
आधार नंबर के ब्लॉक होने की स्थिति में आपको फिर से आधार केंद्र पर जाना होगा, जहां आपको फॉर्म भरके अपने बॉयोमेट्रिक्स भी देने होंगे। इसके साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा। पहले वाली बॉयोमेट्रिक्स और दुबारा से ली गई बॉयोमेट्रिक्स डिटेल्स को मैच करने के बाद आपका आधार नंबर फिर से एक्टिव हो जाएगा। इसके लिए आपसे 25 रुपये फीस भी ली जाएगी।
आधार नंबर के ब्लॉक होने की स्थिति में आपको फिर से आधार केंद्र पर जाना होगा, जहां आपको फॉर्म भरके अपने बॉयोमेट्रिक्स भी देने होंगे। इसके साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा। पहले वाली बॉयोमेट्रिक्स और दुबारा से ली गई बॉयोमेट्रिक्स डिटेल्स को मैच करने के बाद आपका आधार नंबर फिर से एक्टिव हो जाएगा। इसके लिए आपसे 25 रुपये फीस भी ली जाएगी।