सब्सक्राइब करें

Firing In Pathankot: बैरक में थे सेना के छह जवान, दो हवलदारों को ही क्यों मारी गोली, आरोपी सैनिक ने बयां की वारदात की वजह

संवाद न्यूज एजेंसी, पठानकोट (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Tue, 28 Jun 2022 06:24 PM IST
विज्ञापन
Army jawan accused of killing two Jawans arrested in Pathankot
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader
पंजाब के पठानकोट में सोमवार को अपने दो साथियों को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी सेना के जवान ने पुलिस पूछताछ में माना है कि दोनों हवलदार उसके घर में चल रहे पारिवारिक मसलों पर ताने मारते थे और तंग करते थे। आरोपी ने बताया कि वारदात के दिन भी दोनों ने उसके परिवार में चल रहे कुछ मुद्दों को छेड़कर जले पर नमक छिड़का। इसके चलते उसने यह कदम उठाया। यह जानकारी थाना नंगलभूर के प्रभारी नछत्तर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपी सैनिक वारदात को अंजाम देकर वर्दी में ही भाग निकला। वारदात के बाद आरोपी लोकेश छावनी इलाके के आसपास घूमता रहा। इसके बाद गांव घियाला गया और वहां से लिफ्ट लेकर भागने की फिराक में था।
 
Trending Videos
Army jawan accused of killing two Jawans arrested in Pathankot
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लोगों को मीरथल में हुई वारदात की सूचना मिली थी। इसके बाद लोगों ने ही पुलिस को वर्दी में घूम रहे व्यक्ति की सूचना दी। नंगलभूर पुलिस ने उसे डमटाल जाते वक्त रास्ते में कंदरोड़ी मोड़ पर ही काबू कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या का कारण बताया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी का सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाया और कोर्ट में पेश किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी का रिमांड मांगा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Army jawan accused of killing two Jawans arrested in Pathankot
सांकेतिक तस्वीर
ढाई साल पहले ही लोकेश हुआ था फौज में भर्ती
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लोकेश को फौज में भर्ती हुए अभी ढाई साल ही हुए थे। 21 वर्षीय आरोपी लोकेश की अभी शादी भी नहीं हुई थी। ट्रेनिंग के बाद चंद माह पहले ही उसकी मीरथल में पोस्टिंग हुई थी। सैन्य सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया पर हत्या का कारण छुट्टी न मिलना बताया जा रहा है, जो बेबुनियाद है। हत्या का कारण आरोपी ने खुद बयां किया है कि पश्चिम बंगाल के जिला हुबली, नीर बोएपुर निवासी हवलदार गौरी शंकर हट्टी और महाराष्ट्र के जिला लातूर, बड़े गांव निवासी हवलदार तेलांगी सूर्याकांत शेशीराव उसके पारिवारिक मसलों पर चिढ़ाते थे।
Army jawan accused of killing two Jawans arrested in Pathankot
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
चार अन्य जवान भी बैरक में थे मौजूद
सूत्रों ने बताया कि जिस बैरक में गोलियां चलीं, उस बैरक में वारदात के समय चार अन्य जवान भी सो रहे थे। इनमें से तीन नायक और एक सिपाही था। आरोपी लोकेश ने रंजिश में हवलदार गौरी शंकर और हवलदार तेलांगी सूर्याकांत पर ही गोलियां चलाईं। हवलदार गौरी शंकर की एक नन्ही बच्ची है। जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है।
विज्ञापन
Army jawan accused of killing two Jawans arrested in Pathankot
अस्पताल लाए गए जवानों के शव। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर के खासा में भी हो चुकी वारदात
बता दें कि इसी साल मार्च में अमृतसर के खासा स्थित बीएसएफ की मेस में एक जवान ने फायरिंग कर दी थी। गोली चलाने वाले कांस्टेबल सहित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच जवानों के मौत हो गई थी। गोली चलाने वाले बीएसएफ जवान ने अपने साथियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी। इसके बाद जांच में स्पष्ट हुआ था कि जवान मानसिक परेशानी से जूझ रहा था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed