{"_id":"6012d2858ebc3e32e764f6e0","slug":"dead-bodies-of-mother-and-son-found-in-house-in-jind-of-haryana","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अपने ही घर में आठ फुट नीचे दफन मिले लापता मां-बेटे, हाथ बंधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा, ग्रामीणों ने जताया ये शक","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
अपने ही घर में आठ फुट नीचे दफन मिले लापता मां-बेटे, हाथ बंधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा, ग्रामीणों ने जताया ये शक
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 28 Jan 2021 08:42 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
खुदाई में मिले मां-बेटे के शव।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Link Copied
हरियाणा के जींद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के नरवाना क्षेत्र के गांव ढाबी टेकसिंह में मां-बेटे की हत्या कर शव को घर में ही दफनाने का खुलासा हुआ है। शव इस हाल में हैं, जिनकी तस्वीरें बिना धुंधली किए आपको नहीं दिखाई जा सकती हैं। मामले का खुलासा होते ही पूरे इलाके में सनसनी है।
Trending Videos
2 of 6
जांच करती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मामले की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। दोनों शवों के हाथ बंधे हुए थे। मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और गले पर निशान मिले हैं। ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक पर शक जताया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जानकारी के अनुसार ढाबी टेकसिंह गांव निवासी 65 वर्षीय रणबीर कौर और उसके 47 वर्षीय बेटे हरप्रीत सिंह अकेले रहते थे। रणबीर कौर के बड़े बेटे की करीब दो साल पहले मौत हो चुकी है। मृत बेटे की पत्नी इंद्रजीत कौर पटियाला में रहती है। इंद्रजीत कौर ने पुलिस को बताया कि वह कई दिन से अपनी सास से संपर्क करना चाह रही थी लेकिन बात नहीं हो पाई।
4 of 6
जांच में जुटा पुलिसकर्मी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
27 जनवरी को वह गांव आई तो घर पर ताला जड़ा था। इसके बाद 28 जनवरी सुबह इंद्रजीत कौर गढ़ी थाना पहुंची और गुमशुदगी की रपट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस को साथ लेकर घर पहुंची और ताला खोलने की बात कही। इस दौरान एक कमरा खुला था। इसके अलावा आंगन में गड्ढा खोदने के निशान मिले।
विज्ञापन
5 of 6
बरामद मां-बेटे के शव।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस ने जांच की तो खून के निशान मिले। हालांकि गड्ढे के पास ईंटें लगाई गई थी। शक के आधार पर जब पुलिस ने खुदाई शुरू करवाई तो करीब आठ फुट गहरे गड्ढे में दो शव दबे मिले। दोनों शवों के हाथ बंधे हुए थे, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। पुलिस के अनुसार दोनों के गले पर निशान भी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।