{"_id":"6947f96dbaa43e3dde0b4b07","slug":"truck-stolen-from-outside-factory-recovered-within-hours-roorkee-news-c-37-1-sdrn1033-148541-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: फैक्टरी के बाहर से चोरी हुआ ट्रक चंद घंटों में बरामद, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: फैक्टरी के बाहर से चोरी हुआ ट्रक चंद घंटों में बरामद, आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो समाचार
तीन लाख से अधिक कीमत का 800 बैग सीमेंट लदा था ट्रक में
संवाद न्यूज एजेंसी
लक्सर। सीमेंट फैक्टरी के बाहर खड़ा ट्रक चोरी हो गया। ट्रक में तीन लाख से अधिक कीमत के सीमेंट के 800 बैग लदे हुए थे। पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही लक्सर-बालावाली मार्ग से ट्रक को बरामद कर आरोपी ऊधमसिंह नगर निवासी मोहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, हरिद्वार के कनखल निवासी अश्वनी चोपड़ा ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपना ट्रक लक्सर स्थित श्री सीमेंट फैक्टरी में सीमेंट की ढुलाई में लगाया है। शनिवार की रात को फैक्टरी से 800 बैग सीमेंट भरने के बाद उनका ट्रक फैक्टरी के बाहर सड़क पर खड़ा था। रविवार सुबह करीब चार बजे कोई व्यक्ति उनका ट्रक चोरी कर ले गया। पुलिस ने सूचना पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों की मदद से चंद घंटों के भीतर ही लक्सर-बालावाली मार्ग पर कलसिया तिराहे के समीप घेराबंदी कर ट्रक और उसपर लदे सीमेंट को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना निवासी जसपुर ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
-- -- -- -- -- -
नशे की लत और लालच में दिया वारदात को अंजाम
लक्सर। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है। वाहनों में कंडक्टरी करने के साथ ही वह ट्रक भी चलाना जानता है। काम के दौरान वह पहले छोटी-मोटी चोरियां करता रहता था। पिछले कुछ समय से वह बड़ा हाथ मारने की चक्कर में था। इसी बीच शनिवार की रात को उसे सीमेंट फैक्टरी के बाहर सीमेंट से भरा ट्रक खड़ा नजर आया तो ट्रक और सीमेंट बेचकर लाखों की रकम कमाने के फेर में उसने ट्रक को चोरी कर लिया। उसका इरादा ट्रक को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद ले जाने का था। इसके बाद वह बिजनौर में ही ट्रक और उसमें लदे सीमेंट को बेचकर वहां से फरार होने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
तीन लाख से अधिक कीमत का 800 बैग सीमेंट लदा था ट्रक में
संवाद न्यूज एजेंसी
लक्सर। सीमेंट फैक्टरी के बाहर खड़ा ट्रक चोरी हो गया। ट्रक में तीन लाख से अधिक कीमत के सीमेंट के 800 बैग लदे हुए थे। पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही लक्सर-बालावाली मार्ग से ट्रक को बरामद कर आरोपी ऊधमसिंह नगर निवासी मोहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, हरिद्वार के कनखल निवासी अश्वनी चोपड़ा ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपना ट्रक लक्सर स्थित श्री सीमेंट फैक्टरी में सीमेंट की ढुलाई में लगाया है। शनिवार की रात को फैक्टरी से 800 बैग सीमेंट भरने के बाद उनका ट्रक फैक्टरी के बाहर सड़क पर खड़ा था। रविवार सुबह करीब चार बजे कोई व्यक्ति उनका ट्रक चोरी कर ले गया। पुलिस ने सूचना पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों की मदद से चंद घंटों के भीतर ही लक्सर-बालावाली मार्ग पर कलसिया तिराहे के समीप घेराबंदी कर ट्रक और उसपर लदे सीमेंट को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना निवासी जसपुर ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नशे की लत और लालच में दिया वारदात को अंजाम
लक्सर। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है। वाहनों में कंडक्टरी करने के साथ ही वह ट्रक भी चलाना जानता है। काम के दौरान वह पहले छोटी-मोटी चोरियां करता रहता था। पिछले कुछ समय से वह बड़ा हाथ मारने की चक्कर में था। इसी बीच शनिवार की रात को उसे सीमेंट फैक्टरी के बाहर सीमेंट से भरा ट्रक खड़ा नजर आया तो ट्रक और सीमेंट बेचकर लाखों की रकम कमाने के फेर में उसने ट्रक को चोरी कर लिया। उसका इरादा ट्रक को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद ले जाने का था। इसके बाद वह बिजनौर में ही ट्रक और उसमें लदे सीमेंट को बेचकर वहां से फरार होने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट
कमेंट X