{"_id":"5fabf9308ebc3e9b9a4fb746","slug":"punjab-news-in-hindi-patiala-police-recovered-skeleton-from-canal","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"एक साल से गायब थी पत्नी... अब मिला कंकाल, होश उड़ा देगी पति की साजिश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
एक साल से गायब थी पत्नी... अब मिला कंकाल, होश उड़ा देगी पति की साजिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 12 Nov 2020 10:39 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
महिला का फाइल फोटो।
Link Copied
पंजाब के पटियाला में सालभर से लापता 32वर्षीय विवाहिता के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या गला दबाकर हुई और पूरी साजिश बेहद खौफनाक तरीके से रची गई। आइए जानते हैं पूरा मामला...
Trending Videos
2 of 5
- फोटो : अमर उजाला
पटियाला के सन्नौर में रमनदीप कौर साल भर से लापता थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि विवाहिता की पति ने गला घोंटकर हत्या की। मामले को दबाने के लिए शव को बौसर बीड के नजदीक रजवाहे में फेंक दिया था। वहां से पुलिस ने अब एक कंकाल बरामद किया है। कंकाल विवाहिता का ही होने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मृतक महिला और साथ में आरोपी पति। फाइल फोटो।
थाना सन्नौर के प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया कि अक्तूबर 2019 में शिव कालोनी बोलड रोड सन्नौर की रहने वाली विवाहिता रमनदीप कौर (32) अचानक लापता हो गई थी। उसकी मां परमजीत कौर निवासी बाबा दीप सिंह कालोनी बोलड रोड सन्नौर की शिकायत के मुताबिक बेटी की शादी आरोपी बलजीत सिंह के साथ करीब 12 साल पहले हुई थी।
4 of 5
दोनों के दो बच्चे भी थे। दामाद अक्सर उसकी बेटी के साथ लड़ाई-झगड़ा करता था। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। बेटी की गुमशुदगी के बारे में जब पूछा तो उसने कहा कि वह किसी व्यक्ति के साथ भाग गई है। थाना प्रभारी के मुताबिक जब कुछ महीनों तक रमनदीप कौर वापस नहीं आई तो आरोपी ने दूसरी शादी कर ली।
विज्ञापन
5 of 5
रमनदीप कौर की मां के बार-बार पूछने पर आरोपी ने अब मान लिया कि उसने उसकी बेटी का पिछले साल अक्तूबर में ही गला घोंटकर कत्ल कर दिया था। लाश को बौसर बीड नजदीक रजवाहे में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर रजवाहे से एक कंकाल बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि यह कंकाल रमनदीप कौर का है। जरूरत पड़ने पर कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।