इधर मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो की कोठी पर कार्रवाई हुई और उधर कुख्यात बदमाशा सुशील मूंछ गायब हो गया। मूंछ की लोकेशन यूपी से बाहर है। माना जा रहा है कि बद्दो कहां फरारी काट रहा है, इसकी जानकारी मूंछ को हो सकती है।
मोस्ट वांटेड बद्दो पर बड़ी कार्रवाई, कुख्यात मूंछ हुआ गायब, गहरी दोस्ती का खुलेगा खौफनाक राज
बद्दो और मुजफ्फरनगर निवासी सुशील मूंछ की दोस्ती को सब जानते हैं। बद्दो फरार हुआ तो मूंछ कोर्ट में पेश होकर खुद जेल चला गया था। लेकिन पुलिस ने उससे पूछताछ नहीं की। बद्दो को साल 2017 में उम्रकैद हुई। इससे पूर्व बद्दो व मूंछ की अच्छी दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के यहां आना-जाना था।
शिकंजा कसते ही गायब हुआ मूंछ
10 सितंबर को सुशील मूंछ को कोर्ट से जमानत मिल गई। उधर, एडीजी जोन ने बद्दो की कुंडली खंगालने के लिए एएसपी केके विश्नोई को टास्क दिया। सबूत मिलने पर बद्दो की पंजाबीपुरा की कोठी पर कुर्की की कार्रवाई की। बद्दो पर शिकंजा कसता देख मूंछ गायब हो गया।
हस्ताक्षर का इंतजार
ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बद्दो पर गैंगस्टर एक्ट लगाने के लिए लिखा पढ़ी कर ली है। अब अधिकारियों के हस्ताक्षर होने के बाद जल्द बद्दो पर गैंगस्टर लगेगा और अवैध संपत्ति जब्त होगी। पुलिस ने बताया कि बद्दो की कोठी के अलावा भी बेरीपुरा, पंजाबीपुरा, जगन्नाथ पुरी समेत शहर में कई जगह संपत्ति है। इसकी रिपोर्ट एमडीए और नगर निगम से आने पर कोठी ध्वस्त करने की कार्रवाई होगी।
कहां है बद्दो की मर्सिडीज
बद्दो के पास बुलेटप्रूफ मर्सिडीज गाड़ी थी। बद्दो के फरार होने के बाद यह मर्सिडीज गाड़ी कहां चली गई, इसका पता लगाने के लिए अब मेरठ पुलिस लग गई है। अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि यह बुलेट प्रूफ मर्सिडीज चंडीगढ़ में है। इसके अलावा भी बद्दो के पास दो और गाड़ी थीं। जिसके बारे में अलग-अलग चर्चाएं हैं।