डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखेड़ा गांव के पास जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में बाइक सवार पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान पिता की हालत बिगड़ती चली गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पडरिया निवासी राजेंद्र कच्छवाहा के रूप में हुई है। वह मजदूरी का काम करता था और घटना के समय अपनी बेटी नव्या को बाइक से गांव छोड़ने जा रहा था। उसके साथ अनिल झरिया भी मौजूद था, जो दोस्त बताया जा रहा है। तीनों जबलपुर की ओर से अपने गांव की तरफ लौट रहे थे। तभी बरखेड़ा गांव के पास पीछे से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोहरे का कहर, ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, सीजन में पहली बार 3 डिग्री से नीचे पारा
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
इस दुर्घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाही से वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।