रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बदराव गांव में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां रिश्तों की सारी सीमाएं टूट गईं। बहू के साथ शराब पी रहे वृद्ध ससुर की उसी के नाती ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस जघन्य वारदात के बाद पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान श्रीनिवास साकेत के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि श्रीनिवास साकेत ने उसी दिन बैंक से कुछ पैसे निकाले थे। इसके बाद वह अपनी बहू के साथ घर पर ही बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान घर में विवाद की स्थिति बन गई और श्रीनिवास अपनी पत्नी से झगड़ने लगा। मामले की जानकारी देते हुए मृतक के दूसरे नाती ने बताया कि जब विवाद बढ़ने लगा तो परिवार के लोग उसे शांत कराने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच आरोपी करण साकेत ने अपने दादा श्रीनिवास साकेत को रोकने का प्रयास किया। देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया। आरोप है कि करण साकेत ने पास पड़े डंडे से अपने दादा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया गया कि आरोपी ने वृद्ध पर लगातार डंडे बरसाए। गंभीर चोट लगने से श्रीनिवास साकेत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद आरोपी करण साकेत मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े इस तरह की निर्मम हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश और भय दोनों देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोहरे का कहर, ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, सीजन में पहली बार 3 डिग्री से नीचे पारा
घटना की सूचना मिलते ही बिछिया थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल पर एक महिला नशे की हालत में बैठी मिली, जबकि मुख्य आरोपी फरार था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।
फिलहाल थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल गांव में तैनात है। आरोपी की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में सघन दबिश दी जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।