पंजाब के जालंधर की गीता कॉलोनी में बुधवार आधी रात को खौफनाक वारदात से सनसनी फैल गई। कोर्ट मैरिज के बाद मायके गई पत्नी को वापस लाने पहुंचे पति ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाकर खुदकुशी कर ली। आग लगाने से पहले खुद का एक वीडियो बनाकर अपनी बहन के मोबाइल पर व्हाट्सएप किया। झुलसने के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह लोगों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। हालांकि लड़की के परिवार का कहना है कि दीपक ने ही खुद को आग लगाई है।
पत्नी के घर पहुंच पति ने खुद को लगाई आग, एक माह पहले की थी शादी, अब घरवालों ने बताई वजह
काशी नगर की रहने वाली कांता देवी ने बताया कि उसके बेटे दीपक उर्फ दीपा ने एक माह पहले पड़ोस में रहने वाली लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। कुछ दिन वह घर पर रही लेकिन बाद में अपने मायके चली गई। मायके से लड़की कभी-कभार बेटे से बातचीत करती थी लेकिन बाद में बंद कर दी। एक हफ्ते से लड़की से कोई बात नहीं हुई और बेटे का नंबर भी ब्लॉक कर दिया गया। जिससे दीपक काफी परेशान रहने लगा था।
कांता देवी ने आरोप लगाया कि लड़की के मायके वालों ने ही बुधवार देर रात उसे मिलने बुलाया था। वह घर से यह कहकर गया कि बहू को लेने जा रहा है। इसके बाद वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो वह उसे ढूंढने गई। वहां कोट सदीक के पास उसे बेटा झुलसा हुआ मिला। गंभीर हालत में दीपक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसने गुरुवार को सुबह दम तोड़ दिया। कांता देवी का आरोप है कि बेटे की हत्या की गई है, वह खुदकुशी नहीं कर सकता।
मौत के लिए छह लोगों को बताया जिम्मेदार
वहीं एसीपी पलविंदर सिंह का कहना है कि गीता कॉलोनी में काशी नगर के रहने वाले दीपक चाहल ने तेल डालकर खुद को आग लगाई थी। इसका खुलासा उस वीडियो से हुआ है, जो उसने मरने से पहले रिकॉर्ड किया था। जिसमें वह कह रहा है कि उसने पांच लीटर पेट्रोल खरीद लिया है, वह खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेगा। वीडियो में उसने मौत के लिए कथित पत्नी के पिता, भाई, बुआ व दादी के साथ मोहल्ले के दो लोगों को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने थाना भार्गव कैंप में सभी छह आरोपियों के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है।
नेहा की शादी से पिता हो गए थे आहत
एसीपी पलविंदर सिंह ने बताया कि दीपक बिजली का काम करता था। उसकी काफी समय से गीता कॉलोनी के रहने वाले रमेश वर्मा की बेटी नेहा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नेहा के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे। नवंबर 2020 में नेहा व दीपक ने कोर्ट मैरिज कर ली लेकिन इससे नेहा के पिता काफी आहत हो गए। नेहा को समझाकर पिता रमेश उसे यह कहकर घर ले आये कि वह रीति रिवाज से उसकी शादी दीपक से करवा देंगे। दीपक जब भी नेहा से बात करने उसके घर जाता तो नेहा का पिता रमेश, उसका भाई बब्बल, उसकी बुआ व दादी दीपक के साथ गाली-गलौज करते और वहां से भगा देते। यही नहीं उसके साथ मारपीट भी करते। स्वीटी प्रधान और शाम लाल उर्फ पप्पी निवासी देओल नगर ने भी दीपक को धमकाया था, जिसके बाद वह काफी परेशान हो गया। नेहा ने दीपक का नंबर ब्लॉक कर दिया था। जिससे दीपक ज्यादा परेशान हो गया था।