सब्सक्राइब करें

रिश्तों का खून: खौफनाक हैं ये चार बड़ी वारदातें, खुलासा होने पर अफसर भी हैरान, देखें तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Thu, 21 Jan 2021 04:21 PM IST
विज्ञापन
Uttar Pradesh Crime News: The four murders of Meerut, Shamli and Bijnor have been revealed by police
जांच करती पुलिस और मृतक महिला का फाइल फोटो, नीचे विलाप करती महिला। - फोटो : अमर उजाला

पश्चिमी यूपी में आए दिन खौफनाक जैसी वारदातें हो रही हैं। लोग अपने खून के रिश्ते को ही मिटाने के पीछे पड़े हैं। हाल ही में चार ऐसी ही वारदातें सामने आई हैं। इन वारदातों का खुलासा हुआ तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। आगे विस्तार से पढ़िए चारों वारदातों के बारे में-

Trending Videos
Uttar Pradesh Crime News: The four murders of Meerut, Shamli and Bijnor have been revealed by police
जांच करती पुलिस और मृतक व आरोपी की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

घटना - 1
बिजनौर में एक युवक ने पत्नी पर शक होने पर अपने सास-ससुर की हत्या कर डाली। आरोपी युवक ने पूरे परिवार को मारने की साजिश रची थी। आरोपी ने इससे पहले भी अपनी पत्नी को मारने की कोशिश की थी।

स्योहारा थाने के गांव चक महमूद साहनी गांव में रिजवान पूरे परिवार की हत्या करने के इरादे से आया था। उसके निशाने पर पत्नी भी थी पर वह नजर नहीं आई। पत्नी सामने आ जाती तो वह उसे भी मार डालता। रिजवान को शक था कि उसकी पत्नी के अपने जीजा से संबंध हैं। पत्नी का जीजा ससुराल में ही रहता है। रिजवान को शादी के बाद से ही अपनी पत्नी पर शक था, वह पत्नी पर नजर रखता था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Uttar Pradesh Crime News: The four murders of Meerut, Shamli and Bijnor have been revealed by police
घटनास्थल पर जुटी भीड़ - फोटो : अमर उजाला

गांव वालों के मुताबिक, साढ़ू फहीमुद्दीन से बढ़ती नजदीकियां उसे अच्छी नहीं लगती थीं। पत्नी पर शक के कारण ही रिजवान ने तीन माह पहले जंगल में ले जाकर उसे पीटकर पेड़ से बांध दिया था। तब भी वह पत्नी अंजुम की हत्या करना चाहता था। इस मामले को लेकर गांव में खूब हंगामा हुआ था। तब से अंजुम मायके में रह रही थी। रिजवान उसे अपने घर ले जाना चाहता था। लेकिन पत्नी जाने को तैयार नहीं थी। ससुराल वाले भी अंजुम को नहीं भेजते थे। अंजुम का जीजा फहीमुद्दीन भी ससुराल में रहता है। जिसके कारण रिजवान का पत्नी को लेकर शक और बढ़ता गया। रिजवान ने सबसे पहले ससुर अब्दुल मलिक की गर्दन रेत कर हत्या कर दी। उसके बाद में सास व साढू़ पर हमला बोला। घटना के दौरान रात में पत्नी अंजुम कपड़ों की सिलाई में व्यस्त थी। जब तक शोर शराबा सुनकर वह बाहर आई तब तक रिजवान घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। स्योहारा के एसओ नरेंद्र गौड़ के मुताबिक, पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Uttar Pradesh Crime News: The four murders of Meerut, Shamli and Bijnor have been revealed by police
मौके पर पहुंची पुलिस - फोटो : अमर उजाला

घटना - 2
मेरठ के सरधना में मोबाइल खरीदने के लिए रुपये न देने पर एक युवक ने अपनी सौतेली मां की गला दबाकर हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी इबादुर्रहमान मूलरूप से खिर्वा जलालपुर का रहने वाला है। कई साल से वह सरधना में क्लीनिक चला रहा है। पास में ही डेयरी खोल रखी है। इबादुर्रहमान की पहली पत्नी से आठ बच्चे हैं। दो साल पहले उन्होंने इंदौर के रतलाम निवासी रेशमा से दूसरी शादी की थी। रेशमा डेयरी में बने आवास में अकेली रहती थी। इबादुर्रहमान का तीसरे नंबर का बेटा खिजर (18) नशे का आदी है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को खिजर सौतेली मां रेशमा के पास पहुंचा और नया मोबाइल खरीदने के लिए 10 हजार रुपये मांगे। रेशमा ने मना किया तो वह झगड़ा करने लगा। इस बीच रेशमा ने रिकार्डिंग कर पति को भेज दी। रुपये न देने से गुस्साए खिजर ने दुपट्टे से रेशमा का गला घोंटकर हत्या कर दी।

विज्ञापन
Uttar Pradesh Crime News: The four murders of Meerut, Shamli and Bijnor have been revealed by police
पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। - फोटो : अमर उजाला

घटना - 3
शामली पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने तेजपाल की हत्या के मामले में उसकी पत्नी पिंकी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

आदर्श मंडी के गांव गोहरनी में दो दिन पहले हुई तेजपाल उर्फ तेजू की हत्या उसकी पत्नी पिंकी ने ही की थी। एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि तेजपाल की शराब पीने और जुआ खेलने की आदत से परेशान होकर पिंकी ने पति की हत्या की थी। वह कुछ दिन पहले बेची गई भैंस के 40 हजार रुपये देने के लिए दबाव बना रहा था। करीब दो माह पहले उसने अपने पुत्र से भी मारपीट की थी और उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। 

बताया गया कि तेजपाल अक्सर गांव में खेती में काम करने के नाम पर लोगों से रुपये ले लेता था। लेकिन फिर रुपये उसकी पत्नी को देने पड़ते थे। पिंकी अपने पति की इन हरकतों से बेहद परेशान थी। इसी कारण उसने हथोड़े से पति के शरीर एवं सिर पर प्रहार कर हत्या की। महिला ने शव को घर में ही छिपा दिया था। अगले दिन देर रात को उसने अकेले ही शव को घर के बाहर निकालकर डाल दिया और घर में खून को साफ कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पिंकी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed