सब्सक्राइब करें

हमलावरों के आगे जान की मांगती रही भीख, फिर भी मां बेटे को दी थी दर्दनाक मौत

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Thu, 21 Jan 2021 03:35 PM IST
विज्ञापन
Mother and son murder story of gorakhpur double murder case
घटनास्थल व मृत मां-बेटे की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।

आज हम आपको उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की उस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। यहां सगे भाईयों में मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया था कि कई परिवारों की खुशियां तबाह हो गई। मारपीट के दौरान एक भाई की पत्नी और उसके बेटे की हत्या कर दी गई थी। हैरान करने वाली बात ये रही कि बेटे की जिंदगी के लिए उसकी मां ने हमलावरों के आगे बिलखते हुए भीख मांगती रही लेकिन उनके सिर पर खून सवार था। हमलावरों ने मां बेटे दोनों को मौत के घाट उतार दिया था। आगे की स्लाइड्स में पढ़िए पूरी कहानी...

Trending Videos
Mother and son murder story of gorakhpur double murder case
गिरफ्तार आरोपी व घटनास्थल की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।

घटना 23 अगस्त 2020 की है। जिले के गगहा थाना क्षेत्र के पोखरी गांव में सगे भाई अरविंद दुबे और राजेश दुबे के बीच एक पेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। अरविंद ने महुआ का पेड़ बेच दिया था, जिसे काटने के लिए (घटना वाले दिन) ठेकेदार पहुंचा था। जैसे ही पेड़ कटना शुरू हुआ, राजेश के परिवार के लोग विरोध करने लगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Mother and son murder story of gorakhpur double murder case
पुलिस के गिरफ्त में सभी आरोपी। - फोटो : अमर उजाला।

इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें राजेश और अरविंद समेत तीन लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने में तहरीर देने पहुंचे वहां से सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। उधर, राजेश के साथ मारपीट की खबर पाकर 10-12 की संख्या में उसके साथी और रिश्तेदार गांव में आ गए। ये लोग अरविंद के घर पहुंचे और उनकी पत्नी हेमलता (50) व बेटे हर्ष (23) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

Mother and son murder story of gorakhpur double murder case
मृत हेमलता की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।

हमलावर पहले मां के ऊपर टूट पड़े। ऐसे में मां की ममता मौत के मुहाने पर भी छलक पड़ी। हमलावरों ने मां पर हमला किया तो बेटा हर्ष उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़ा। हमलावरों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। वे हेमलता को छोड़कर हर्ष को मारने लगे। यह देख हेमलता खुद का दर्द और मौत का डर भूल गई और हमलावरों के आगे गिड़गिड़ाने लगी-बेटे को छोड़ दो... मुझे मार डालो। इतना कहकर घायल हेमलता जमीन पर गिर पड़ी। मां-बेटे की जान लेने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे।

विज्ञापन
Mother and son murder story of gorakhpur double murder case
मृत हर्ष की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।

मां और भाई की पिटाई के दौरान मृतका की दो बेटियां बचाव के लिए गांव के लोगों को बुलाने चली गईं थीं, वापस लौटीं तो मां और भाई का शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगीं। इस दौरान वहां मौजूद हर कोई रो पड़ा था। इस घटना में दस लोग नामजद आरोपी बनाए गए थे, सभी आरोपी जेल में हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed