सब्सक्राइब करें

बड़ी कार्रवाई: आखिर चल गया मोस्ट वांटेड बद्दो की कोठी पर बुलडोजर, देखिए तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Thu, 21 Jan 2021 12:20 PM IST
विज्ञापन
Police have action start in kothi of Most wanted Badan Singh Baddo at Meerut City
बद्दो की कोठी पर बुलडोजर चला। - फोटो : अमर उजाला

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से करीब दो साल पहले फरार हुए मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो की कोठी पर आखिरकार बुलडोजर चल ही गया। कमिश्नर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस और एमडीए की टीम ने गुरुवार सुबह न्यू पंजाबीपुरा कॉलोनी पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। एमडीए की जांच में बद्दो की कोठी अवैध मिली। इसलिए आज इसे पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा। एमडीए की टीम के साथ कई थानों की पुलिसफोर्स और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Trending Videos
Police have action start in kothi of Most wanted Badan Singh Baddo at Meerut City
बद्दो की कोठी पर बुलडोजर चला। - फोटो : अमर उजाला

बता दें कि बद्दो की फरारी के 19 माह बाद पुलिस ने न्यू पंजाबीपुरा, टीपीनगर में उसकी कोठी ढूंढकर कुर्की की कार्रवाई की। बद्दो की कोठी को ध्वस्त कराने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा शुरू की गई। इस मामले में हाईकोर्ट ने भी संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Police have action start in kothi of Most wanted Badan Singh Baddo at Meerut City
बद्दो की कोठी पर कार्रवाई शुरू। - फोटो : अमर उजाला

कोर्ट में खारिज हुई थी अपील
कमिश्नर कोर्ट में भी बद्दो की भाभी कुलदीप कौर ने कोठी का मानचित्र पेश नहीं किया था, लेकिन जांच में बद्दो की कोठी अवैध मिली, जिसके चलते कोर्ट ने बद्दो की भाभी की अपील को खारिज कर दिया था। बद्दो की आलीशान कोठी पर कुर्की की कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने उसकी भाभी कुलदीप कौर को मुकदमे में नामजद आरोपी बनाया है।

Police have action start in kothi of Most wanted Badan Singh Baddo at Meerut City
मौके पर पुलिसफोर्स तैनात - फोटो : अमर उजाला

आखिर कौन है बदन सिंह बद्दो
बेरापुर टीपी नगर मेरठ निवासी बदन सिंह बद्दो के पिता चरण सिंह 1970 के दशक में जालंधर छोड़कर यूपी के मेरठ में रहने आ गए थे। बद्दो के पिता ने परिवार का जीवनयापन के लिए ट्रक ड्राइवर का काम शुरू किया था। फिर धीरे-धीरे वह खुद एक ट्रांसपोर्टर बन गए थे। वहीं सात भाइयों में सबसे छोटे बदन सिंह बद्दो ने भी ट्रांसपोर्ट के कारोबार में कदम रखा। इसी दौरान उसके संबंध इलाके के बदमाशों से हो गए। इसके बाद उसने शराब के कारोबार में भी हाथ आजमाया। बताया जाता है कि उसने 1988 में अपराध की दुनिया में कदम रखा। बद्दो ने 1996 में एक वकील की हत्या की। इसके बाद साल 2011 में उसने मेरठ जिला पंचायत के सदस्य संजय गुर्जर का कत्ल कर दिया। वहीं साल 2012 में उसने एक केबल नेटवर्क के संचालक पवित्र मैत्रे को भी मौत के घाट उतार दिया। बद्दो के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में लूट, डकैती और हत्या के मामले दर्ज हैं।

ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो 28 मार्च 2019 को मेरठ में मुकुट महल होटल से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन आज तक पुलिस बद्दो का पता नहीं लगा पाई है। इससे पुलिस पर सवाल भी उठ रहे हैं कि आज तक बद्दो क्यों नहीं पकड़ा गया?

विज्ञापन
Police have action start in kothi of Most wanted Badan Singh Baddo at Meerut City
बद्दो की कोठी पर पहुंचे अधिकारी। - फोटो : अमर उजाला

एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि टीपीनगर पुलिस के साथ ब्रह्मपुरी, परतापुर, रेलवे रोड, लिसाड़ीगेट, महिला थाना और पुलिस लाइन से पुलिस बल मौके पर तैनात है। इसके अलावा एक प्लाटून पीएसी भी तैनात है। इस समय न्यू पंजाबीपुरा छावनी में तब्दील है।

नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।

शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें


https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed