{"_id":"5a60bc9c4f1c1b6b268b52ca","slug":"singer-mamta-sharma-murdered-second-murder-in-4-months","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हर्षिता के बाद गायिका ममता शर्मा की भी हत्या, अब बेटियों के लिए महफूज़ नहीं हरियाणा!","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
हर्षिता के बाद गायिका ममता शर्मा की भी हत्या, अब बेटियों के लिए महफूज़ नहीं हरियाणा!
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Fri, 19 Jan 2018 09:36 AM IST
Haryana Murder
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली हरियाणा सरकार में बेटियां बचाओ-बचाओ चिल्ला रही हैं। यहां कभी मासूम से रेप की घटना घट रही है तो कभी लोकप्रिय गायिका का गला काटकर हत्यारे शव को सीएम के गांव में ही दबा जाते हैं।
Haryana Murder
चार दिन पहले लापता हुई कलानौर की भजन गायिका ममता शर्मा (39 वर्षीय) की किसी ने गला काटकर हत्या कर दी। वीरवार दोपहर बाद उसका शव सीएम के गांव बनियानी के नजदीक गन्ने के खेत में मिला। ममता के बेटे ने 16 जनवरी को कलानौर थाने में ममता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बता दें 4 महीने के अंदर ये दूसरी गायिका की हत्या है।
Haryana Murder
कलानौर निवासी भारत ने 16 जनवरी को कलानौर थाने में शिकायत दी कि उसकी मां ममता शर्मा भजन गायिका है। 14 जनवरी को वह सुबह साढ़े 8 बजे अपने साथी कलाकार मोहित के साथ कार में सवार होकर घर से गई थी। रास्ते में लाहली गांव के पास एक कार मिली, जिसमें सवार दो युवकों ने कहा कि ममता उनकी परिचित है। इसके बाद ममता दूसरी कार में बैठ गई। कहा कि, एक घंटे बाद रोहतक के पुराने बस स्टैंड पर मिलना, जहां से गोहाना स्थित गोशाला में होने वाले प्रोग्राम में जाना है। इसके बाद ममता का कोई सुराग नहीं लगा।
Haryana Murder
पुलिस अभी ममता शर्मा के लापता होने की जांच कर रही थी कि दोपहर बाद सूचना मिली कि बनियानी गांव के नजदीक गन्ने के खेत में एक महिला का शव पड़ा है। ममता का गला तेजधार हथियार से काटा गया है। साथ ही उसके मुंह से भी खून आया हुआ था। जबकि ममता के कानों की बाली, गले में सोने की चेन और तीन सोने की अंगूठी सही सलामत मिली हैं। ऐसे में पुलिस का मानना है कि वारदात परिचित लोगों ने ही अंजाम दी गई लगती है। अगर लूटपाट के लिए वारदात होती तो जेवरात गायब मिलते।
Harshita Dahiya Murder
अक्टूबर में हुई थी हर्षिता दाहिया की हत्या
अक्टूबर 2017 में हरियाणवी फोक सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया (20) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोनीपत के रास्ते में एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोका और फिर दो लोग बाहर आए। हर्षिता दहिया के दोस्तों को भाग जाने के लिए कहा। इसके बाद नजदीक से हर्षिता को चार गोलियां मारी।
अक्टूबर 2017 में हरियाणवी फोक सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया (20) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोनीपत के रास्ते में एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोका और फिर दो लोग बाहर आए। हर्षिता दहिया के दोस्तों को भाग जाने के लिए कहा। इसके बाद नजदीक से हर्षिता को चार गोलियां मारी।