{"_id":"5a60b6d04f1c1ba0268b516c","slug":"folk-singer-mamta-murdered-body-dumped-in-field-in-rohtak","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में एक और गायिका की गला काटकर हत्या, सीएम के गांव में फेंका शव","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
हरियाणा में एक और गायिका की गला काटकर हत्या, सीएम के गांव में फेंका शव
ब्यूरो/अमर उजाला, रोहतक/कलानौर(हरियाणा)
Updated Fri, 19 Jan 2018 09:35 AM IST
Haryana Murder
एक के बाद एक महिलाओं से गैंगरेप और हत्या की घटनाओं से पूरा हरियाणा दहशत में है। अब एक और नया मामला सामने आया है।
Haryana Murder
वीरवार को रोहतक जिले में एक खेत से महिला की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान हरियाणवी गायिका ममता शर्मा के रूप में हुई है। शव हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के गांव में बरामद हुआ है।
Haryana Murder
दरअसल, चार दिन पहले लापता हुई कलानौर की भजन गायिका ममता शर्मा (39 वर्षीय) की किसी ने गला काटकर हत्या कर दी। वीरवार दोपहर बाद उसका शव सीएम के गांव बनियानी के नजदीक गन्ने के खेत में मिला। ममता के बेटे ने 16 जनवरी को कलानौर थाने में ममता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Haryana Murder
दोपहर बाद ईंख के खेत में मिला शव
पुलिस अभी ममता शर्मा के लापता होने की जांच कर रही थी कि दोपहर बाद सूचना मिली कि बनियानी गांव के नजदीक गन्ने के खेत में एक महिला का शव पड़ा है। ममता का गला तेजधार हथियार से काटा गया है। साथ ही उसके मुंह से भी खून आया हुआ था। जबकि ममता के कानों की बाली, गले में सोने की चेन और तीन सोने की अंगूठी सही सलामत मिली हैं। ऐसे में पुलिस का मानना है कि वारदात परिचित लोगों ने ही अंजाम दी गई लगती है। अगर लूटपाट के लिए वारदात होती तो जेवरात गायब मिलते।
पुलिस अभी ममता शर्मा के लापता होने की जांच कर रही थी कि दोपहर बाद सूचना मिली कि बनियानी गांव के नजदीक गन्ने के खेत में एक महिला का शव पड़ा है। ममता का गला तेजधार हथियार से काटा गया है। साथ ही उसके मुंह से भी खून आया हुआ था। जबकि ममता के कानों की बाली, गले में सोने की चेन और तीन सोने की अंगूठी सही सलामत मिली हैं। ऐसे में पुलिस का मानना है कि वारदात परिचित लोगों ने ही अंजाम दी गई लगती है। अगर लूटपाट के लिए वारदात होती तो जेवरात गायब मिलते।
Haryana Murder
पुलिस ने शक के आधार पर उसके साथी कलाकार मोहित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि साथी कलाकार के साथ ममता गोहाना जाने के लिए निकली थी। कलानौर निवासी भारत ने 16 जनवरी को कलानौर थाने में शिकायत दी कि उसकी मां ममता शर्मा भजन गायिका है। 14 जनवरी को वह सुबह साढ़े 8 बजे अपने साथी कलाकार मोहित के साथ कार में सवार होकर घर से गई थी।