18वें च मुंडा बदनाम हो गया...पंजाबी गाने पर शिवांश की डबिंग की वीडियो उसके द्वारा अंजाम दिए हत्याकांड के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस वीडियो को शिवांश द्वारा पंजाबी पुत्त नाम से अपने बनाए यू-ट्यूब चैनल पर दो माह पहले डाला गया था। इस यू-ट्यूब चैनल पर शिवांश की ओर से कुल आठ वीडियो डाले गए हैं। इनमें से चार में वह पंजाबी गानों पर डबिंग करता और एक में बॉक्सिंग ग्लब्ज पहन अभ्यास कर रहा है।
इनमें लास्ट वीडियो हत्याकांड से ठीक एक दिन पहले डाली गई। सबसे ज्यादा व्यूज अब तक 18वें च मुंडा बदनाम हो गया पर है। जो करीब एक हजार से अधिक हो चुके हैं, जबकि सुबह दस बजे तक इस वीडियो पर 150 व्यूज ही थे। उसके कुछ वीडियो पर लोगों के हत्याकांड पर आलोचना भरे कमेंट्स भी आए।
शिवांश की एफबी पर आलोचना कर लोग निकाल रहे भड़ास
शिवांश की फेसबुक आईडी पर भी लोग हत्याकांड पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। उसकी बुलेट बाइक के साथ वाली फोटो पर अब तक 107 कमेंट्स आ चुके हैं, जबकि कल तक इनकी संख्या 22 ही थी।
इस फोटो पर न सिर्फ लोगों के गुस्से भरे कमेंट्स आ रहे हैं, बल्कि गुस्से वाली 42 स्माइली भी आए चुके हैं। इसके अलावा उसकी एक अन्य फोटो पर भी आलोचना भरे कमेंट्स व स्माइली आए।