{"_id":"60308f6a8ebc3ee8f61a40ad","slug":"delhi-violence-accused-lakha-sidhana-new-video-goes-viral","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हिंसा का आरोपी लक्खा सिधाना फिर आया सामने, वीडियो जारी कर पंजाबियों से की ये अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हिंसा का आरोपी लक्खा सिधाना फिर आया सामने, वीडियो जारी कर पंजाबियों से की ये अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Feb 2021 09:56 AM IST
विज्ञापन
लक्खा सिधाना का नया वीडियो वायरल।
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा का आरोपी लक्खा सिधाना ने शुक्रवार देर रात एक वीडियो अपलोड कर किसान आंदोलन और पंजाबी भाषा पर बात की। दिल्ली पुलिस सिधाना पर एक लाख का इनाम घोषित कर चुकी है लेकिन वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। सिधाना ने पंजाब के युवाओं से पंजाबी बोली को अपनाने की बात कही।
Trending Videos
लक्खा सिधाना पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा है।
- फोटो : फाइल फोटो
वीडियो में सिधाना ने पंजाब के किसानों से अपील की कि वे किसान आंदोलन की बागडोर दोबारा अपने हाथ में लें। इसके अलावा उसने पंजाब के किसानों से 23 फरवरी को बठिंडा के गांव महराज में आयोजित रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्खा सिधाना
- फोटो : फाइल फोटो
पंजाब के किसानों की ओर से बनाई गई कई जत्थेबंदियों की ‘तैयार कमेटी’ 23 फरवरी को महराज में रैली करेगी। बता दें कि महराज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पैतृक गांव है। वीडियो में सिधाना ने कहा कि पंजाबी होने पर मान करो। अपनी मां बोली को अपनाओ। सिधाना ने कहा कि इस समय न दीप सिद्धू अहम है, न लक्खा सिधाना अहम है। केवल किसान आंदोलन अहम है।
लक्खा सिधाना।
- फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली हिंसा के आरोपी ने कहा कि हम सात महीने से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन 26 जनवरी के बाद ये आंदोलन पंजाब के हाथों से निकल गया है। अब वक्त है कि पंजाब इस आंदोलन को दोबारा अपने हाथों में ले।
विज्ञापन
लक्खा सिधाना।
- फोटो : फाइल फोटो
उसने कहा कि कहा जा रहा है कि पंजाब का युवा निराश हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। उसने किसान नेताओं से कहा कि आपस में न लड़ें। सिधाना ने कहा कि 21 फरवरी को मां बोली दिवस पर अपनी जुबान को बचाएं। हर भाषा को सीखें लेकिन अपनी बोली को न भूलें।