{"_id":"5916fe7a4f1c1bf16d8b4571","slug":"good-earning-from-rabit-farming","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"खरगोश पालने से हो सकते हैं अमीर, 7 से 8 लाख रुपये मिल सकते हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खरगोश पालने से हो सकते हैं अमीर, 7 से 8 लाख रुपये मिल सकते हैं
टीम डिजिटल/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Sun, 14 May 2017 09:32 AM IST
विज्ञापन
rabit farming
अगर आप जल्द अमीर बनने के रास्ते तलाश रहे हैं, तो ये तरीका अपना कर देख लें।
Trending Videos
rabit farming
एग्रीकल्चर से जुड़े कारोबार में अगर आप दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए कई ऐसे तरीकें हैं जिनसे कम लागत में अच्छी-खासी इनकम की जा सकती है
विज्ञापन
विज्ञापन
rabit farming
जी हां ऐसी ही तकनीक है खरगोश पालन की। खरगोश पालन कर आप कम अच्छी कमाई कर सकते हैं। हरियाणा के जींद स्थित पैराडाइज रैबिट फार्म उत्तर भारत का सबसे बड़ा ब्रीडिंग सेंटर और बिजनेस प्रोवाइडर है। पैराडाइज रैबिट फार्म के डायरेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि खरगोश पालन के लिए इसके कारोबार को युनिट में बांटा गया है।
rabit farming
एक युनिट में 7 मादा और 3 नर खरगोश होते हैं। पैराडाज फार्म ने इसके फार्मिंग.के लिए शुरुआती स्तर 10 युनिट का रखा है। 10 युनिट से फार्मिंग शुरू करने के लिए लगभग 4 से 4.5 लाख रुपए खर्च आता है। इसमें टिन शेड लगभग 1 से 1.5 लाख रुपए, पिंजरे 1 से 1.25 लाख रुपए, चारा और इन युनिट्स पर लगभग 2 लाख रुपए खर्च शामिल है।
विज्ञापन
rabit farming
रमेश कुमार ने बताया कि नर और मादा खरगोश लगभग 6 महीने के बाद ब्रीडिंग के लिए तैयार होते हैं। एक मादा खरगोश एक बार में 6 से 7 बच्चों को जन्म देती है। मादा खरगोश का प्रेग्नेंशी पीरियड 30 दिन का होता है और इसके अगले 45 दिनों में बच्चा लगभग 2 किलोग्राम का होने के बाद बिकने के लिए तैयार हो जाता है।