सब्सक्राइब करें

‘हनीप्रीत’ हर रोज पीती है 24 लीटर दूध, पर वो राम रहीम की बेटी नहीं है

अमित शर्मा/अमर उजाला, मोहाली Updated Fri, 27 Oct 2017 09:16 AM IST
विज्ञापन
honeypreet at cattle fair at chappar chiri mohali
हनीप्रीत नाम की कटड़ी
'हनीप्रीत' हर रोज 24 लीटर दूध पी रही है, इसके अलावा वह कुछ भी नहीं खाती है। चौंक गए जानकर, पर इससे ज्यादा हैरानी की बात ये कि वो राम रहीम की बेटी नहीं है।
Trending Videos
honeypreet at cattle fair at chappar chiri mohali
पशु धन मेला
दरअसल, 'हनीप्रीत' एक कटड़ी है। इसे लेकर आए हैं मोहाली के मानकमाजरा निवासी मनकीरत सिंह। चप्पड़चिड़ी में जिला स्तरीय पशु धन मेला शुरू हुआ है। इसमें भाग लेने के लिए आई है ये दो महीने की कटड़ी। इसने मेले में 25 कट्टियों को पछाड़कर अपनी श्रेणी में कई अवार्ड जीते हैं। हनीप्रीत मुर्रा नस्ल की कट्टी है। इसकी मां 24 लीटर दूध देती है। उस दूध को वह उसे ही पिला देते हैं। हनीप्रीत की ऊंचाई तीन फुट है, अमूमन दो माह की कट्टी की ऊंचाई इतनी नहीं होती है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
honeypreet at cattle fair at chappar chiri mohali
पशु धन मेला
मुक्तसर चैंपियन 'लवली' देती है 28 लीटर दूध
पशु धन मेले में गुरदीप सिंह अपनी भैंस लेकर आए हैं। यह भैंस भी मुर्रा नस्ल की है। इसका नाम उन्होंने लवली रखा है। उन्होंने बताया कि यह भैंस 28 लीटर दूध देती है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष मुक्तसर में हुए वह ऑल इंडिया चैंपियन रही थी। इस दौरान मेले में उसकी झलक पाने को लोग बेताब रहे। उन्होंने बताया कि गत वर्ष उन्होंने 11 लाख रुपये में खरीदी थी।
honeypreet at cattle fair at chappar chiri mohali
पशु धन मेला
'राजा' पीता है तेल तो 'पारस' है दूध का शौकीन
राजा रोजाना तेल पीता है, जबकि पारस दूध का शौकीन है। यह दोनों ही मारवाड़ी नस्ल के घोड़े हैं। राजा घोड़े के मालिक सुखदेव सिंह बरौली ने बताया कि घोड़ा मारवाड़ी नस्ल का है। करीब सवा दो साल का है। यह बाजरा, मोठ, चोकर, अलसी व तूड़ी का शौकीन है। इसी तरह अमरजीत सिंह कैलों अपने पारस नाम के घोड़े को लेकर पहुंचे थे। इसकी उम्र करीब ढाई साल है। साथ ही यह दूध, तूड़ी, चौकर व दूध पीता है।
विज्ञापन
honeypreet at cattle fair at chappar chiri mohali
पशु धन मेला
नूरी और शाही ने भी जीत लिया दिल
मेले में निर्मल सिंह बदनुपर की दो घोड़ियां भी मारवाड़ी नस्ल की नूरी और नुक्करी नस्ल की शाही नाम की घोड़ी भी आकर्षक का केंद्र रहीं। दोनों ही सफेद व काले रंग की थी। मालिक द्वारा दोनों की काफी केयर की जाती ळै। उन्होंने बताया कि यह उनकी घर की शान है। इनकी वजह से इलाके में उनकी पहचान है। वह खुद ही उनकी काफी केयर करते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed