{"_id":"59647ccf4f1c1beb678b48de","slug":"international-driving-licence-to-run-car-in-any-country","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गुड न्यूजः ये वाला लाइसेंस बनवाएं, दुनिया के किसी भी देश में कार दौड़ाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुड न्यूजः ये वाला लाइसेंस बनवाएं, दुनिया के किसी भी देश में कार दौड़ाएं
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Thu, 13 Jul 2017 09:09 AM IST
विज्ञापन
driving
विदेश में जाते हैं और वहां अपनी कार में घूमने फिरने का मन करता है तो निराश न हों। अब ये लाइसेंस बनवाएं और दुनिया भर में कहीं भी गाड़ी दौड़ाएं।
Trending Videos
ड्राइविंग
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है और किस वाहन के लिए कौन से लाइसेंस की ज़रुरत होती है, ये बातें तो ज्यादातर लोग जानते हैं। पर क्या आप इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जानते हैं, जिसे बनवाकर आप दुनिया के किसी भी देश में ड्राइविंग कर पाएंगे। सबसे खास बात ये है कि इस लाइसेंस के लिए आपको सिर्फ 500 रुपए फीस चुकानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
driving
इस लाइसेंस का फायदा उन लोगों को तो मिलेगा ही जो लोग नियमित तौर पर विदेश यात्रा को जाते हैं और उनका मन कार चलाने का कर जाता है, साथ ही इसका लाभ वो लोग भी उठा पाएंगे, जो कभी-कभार विदेश यात्रा पर निकलते हैं। इंडियन ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर इस लाइसेंस को अप्लाई करने से संबंधित सारी जानकारी मौजूद है।
driving
ऐसे बनेगा इंटरनेशनल लाइसेंस
इस लाइसेंस को बनावाने का तरीका भी सामान्य ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जैसा ही है। इसके लिए आपको स्थानीय आरटीओ में जाकर आवेदन करना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको फॉर्म 4A भरना होगा, जो कि ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। ये लाइसेंस ही है, लेकिन टेक्निकली इसे इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट कहा जाता है।
इस लाइसेंस को बनावाने का तरीका भी सामान्य ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जैसा ही है। इसके लिए आपको स्थानीय आरटीओ में जाकर आवेदन करना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको फॉर्म 4A भरना होगा, जो कि ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। ये लाइसेंस ही है, लेकिन टेक्निकली इसे इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट कहा जाता है।
विज्ञापन
ड्राइविंग
- फोटो : फाइल फोटो
लाइसेंस के लिए ये दस्तावेज चाहिएं
वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस की एक अटैस्टेड कॉपी, एड्रेस प्रूफ की एक अटैस्टेड कॉपी, वैलिड पासपोर्ट की अटैस्टेड कॉपी, एयर टिकट की कॉपी, वैलिड वीजा की अटैस्टेड कॉपी, पांच पासपोर्ट साइज फोटो, मेडिकल फॉर्म 1-A, भारत की नागरिकता का प्रमाणपत्र (आधार कार्ड), जन्म प्रमाण पत्र की अटैस्टेड कॉपी
वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस की एक अटैस्टेड कॉपी, एड्रेस प्रूफ की एक अटैस्टेड कॉपी, वैलिड पासपोर्ट की अटैस्टेड कॉपी, एयर टिकट की कॉपी, वैलिड वीजा की अटैस्टेड कॉपी, पांच पासपोर्ट साइज फोटो, मेडिकल फॉर्म 1-A, भारत की नागरिकता का प्रमाणपत्र (आधार कार्ड), जन्म प्रमाण पत्र की अटैस्टेड कॉपी