{"_id":"5964784f4f1c1b804c8b4875","slug":"international-wrestler-dangal-girl-geeta-phogat-pledges-to-have-two-children","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'मेरे सिर्फ दो बच्चे होंगे, वो लड़के हों या लड़की, बेटे की चाह में हम 4 बहनें हो गईं'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'मेरे सिर्फ दो बच्चे होंगे, वो लड़के हों या लड़की, बेटे की चाह में हम 4 बहनें हो गईं'
टीम डिजिटल/अमर उजाला, भिवानी(हरियाणा)
Updated Thu, 13 Jul 2017 09:09 AM IST
विज्ञापन
Geeta Phogat
- फोटो : Instagram
मैं सिर्फ दो बच्चे पैदा करुंगी, अब वो लड़के हों या लड़कियां। मेरी मां बेटा चाहती थी और इस चाहत में हम चार बहनें हो गईं। जानिए किसने कहा ऐसा और क्यों?
Trending Videos
Geeta Phogat
- फोटो : Instagram
ये कहना है इंटरनेशनल पहलवान गीता फोगाट का। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह संकल्प लिया। गीता फोगाट ने कहा कि मैं और मेरे पति ऐसा नहीं करेंगे। ये फैसला हम दोनों ने मिल कर लिया है, हम सिर्फ दो ही बच्चे पैदा करेंगे। मेरा पूरा परिवार इस फैसले में मेरे साथ है। इसलिए शपथ लेती हूं कि दो ही बच्चे पैदा करुंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहलवान गीता फौगाट
गीता फोगाट ने भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या चिंताजनक है। देश के संसाधन लगातार घट रहे हैं। अगर देश की आबादी पर नियंत्रण पाना है तो पहल लोगों को ही करनी होगी। गीता फोगाट ने देशवासियों से अपील की कि अगर परिवार में दो लड़के हैं तो एक लड़की गोद ले लेनी चाहिए। अगर एक ही बच्चा चाहते हैं और वो बेटा हो जाए तो एक बेटी गोद ले लो।
गीता फौगाट और बबीता फौगाट
कार्यक्रम का आयोजन टैक्सपेयर एसोसिएशन ऑफ भारत (टैक्सब) की तरफ से किया गया था। इसमें संस्था के अध्यक्ष मनु गौड़, महासचिव परमेश रंजन, गायक रवि त्रिपाठी, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, अर्जुन अवॉर्डी अरुण चौधरी और महिला रेसलर गीता फोगाट मौजूद थीं। वहीं यह शपथ लेते ही लोगों ने गीता फोगाट की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए।
विज्ञापन
गीता फौगाट और बबीता फौगाट
कार्यक्रम का आयोजन टैक्सपेयर एसोसिएशन ऑफ भारत (टैक्सब) की तरफ से किया गया था। इसमें संस्था के अध्यक्ष मनु गौड़, महासचिव परमेश रंजन, गायक रवि त्रिपाठी, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, अर्जुन अवॉर्डी अरुण चौधरी और महिला रेसलर गीता फोगाट मौजूद थीं। वहीं यह शपथ लेते ही लोगों ने गीता फोगाट की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए।