{"_id":"59809b124f1c1b7d068b4628","slug":"murder-of-sister-and-her-boyfriend","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पड़ोसी संग आपत्तिजनक हालत में थी बहन, गुस्से में भाई ने दोनों को काट डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पड़ोसी संग आपत्तिजनक हालत में थी बहन, गुस्से में भाई ने दोनों को काट डाला
ब्यूरो/अमर उजाला, सिरसा(हरियाणा)
Updated Wed, 02 Aug 2017 05:09 PM IST
विज्ञापन

Murder
- फोटो : Demo Pic

बहन को पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख भाई को ऐसा गुस्सा आया कि उसने दोनों को वहीं काट दिया।
Trending Videos

हत्या
घटना हरियाणा के सिरसा की है, जहां ओढां के बडागुढा थाना क्षेत्र के गांव साहुवाला प्रथम में एक युवक ने अपनी बहन व उसके प्रेमी की तेजधार हथियार से काटकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

हत्या
- फोटो : DEMO Pics
जानकारी के मुताबिक पंजाब के कंदूखेड़ा निवासी सोनू साहुवाला प्रथम में पिछले कुछ समय से अपनी मौसी के पास रह रहा था। इसी दौरान उसका पड़ोस में रहने वाले हरदीप सिंह के घर में आना-जाना हो गया। सोनू का हरदीप की बहन सुमन के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

हत्या
- फोटो : प्रतिकात्मक चित्र
मंगलवार को दोपहर हरदीप अपने टायर पंचर की दुकान पर कार्य कर रहा था। जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा की उसकी बहन व सोनू दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे।
विज्ञापन

- फोटो : Demo Pic
तैश में आए हरदीप ने कापा उठाकर पहले सोनू पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे सोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सोनू को ठिकाने लगाने के बाद हरदीप ने अपनी बहन सुमन को भी नहीं बख्शा और उस पर कापा से वार कर उसे भी मार डाला।