दिल्ली-अंबाला रेल लाइन पर 11 माह बाद दोबारा पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। 22 फरवरी से कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन (04405/06) का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने से दो घंटे पहले ही टिकट लेने के लिए काउंटर खुल जाएगा। पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देना पड़ेगा। जहां पहले दिल्ली जाने के लिए 10 रुपये व हजरत निजामुद्दीन के लिए 15 रुपये का टिकट लेना पड़ता था, अब लोगों को इसके लिए 30 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
11 माह बाद दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर दौड़ेगी यात्री ट्रेन, दोगुना लगेगा किराया, क्लिक कर पढ़ें- पूरी डिटेल्स
कोविड- 19 के चलते पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब दोबारा से हजरत निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन (04405/06) का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे की ओर से ट्रेन आने के दो घंटे पहले ही टिकट घर में एक काउंटर खोला जाएगा। जहां यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए एक्सप्रेस का किराया देना पड़ेगा।
इस समय सोनीपत पहुंचेगी ट्रेन
कुरुक्षेत्र जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन (04405) हजरत निजामुद्दीन से शाम 6.10 बजे चलेगी। यह ट्रेन सोनीपत रेलवे स्टेशन पर शाम 7.45 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र रात 10.30 बजे पर पहुंचेगी। वहीं कुरुक्षेत्र से हजरत निजामुद्दीन के लिए गाड़ी संख्या (04406) सुबह 5.35 बजे पर चलेगी और सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन 7.47 बजे पहुंचेगी और 9.45 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। ट्रेन में एमएसटी पास मान्य नहीं होंगे।
सोनीपत से दिल्ली व कुरुक्षेत्र जाने के लिए यह लगेगा किराया
पैसेंजर ट्रेन में सोनीपत से दिल्ली जाने के लिए 30 रुपये किराया देना पड़ेगा। एक साल पहले पैसेंजर ट्रेन में सोनीपत से दिल्ली तक सफर करने के लिए 10 रुपये व हजरत निजामुद्दीन के लिए 15 रुपये का टिकट लेना पड़ता था। कोविड-19 के चलते स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन में एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लेने का निर्णय लिया है। सोनीपत से पानीपत तक ट्रेन से जाने के लिए 30, घरौंडा के लिए 40, करनाल के लिए 45, तरावड़ी व नीलोखेड़ी के लिए 50 और कुरुक्षेत्र के लिए 55 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा।
लॉकडाउन से पहले 9 कॉमर्शियल क्लर्क थे, अब चार रह गए
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 9 कॉमर्शियल क्लर्क कार्यरत थे जो 24 घंटे रेलवे स्टेशन पर टिकटों की बिक्री करते थे। लॉकडाउन के बीच पांच कॉमर्शियल क्लर्क का स्थानांतरण होने से चार रह गए हैं। ऐसे में सोनीपत रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकटों की बिक्री के लिए एक काउंटर खोला जाएगा। सोनीपत रेलवे स्टेशन के अधीक्षक गजेंद्र सिंह का कहना है कि 22 फरवरी से हजरत निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन (04405/06) को चलाया जाएगा। इस दौरान ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देना होगा। एमएसटी किसी भी यात्री का नहीं बनाया जाएगा।