{"_id":"5c3d8caebdec22734c6bfb0d","slug":"pro-wrestling-league-season-4-in-tau-devi-lal-stadium-panchkula","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pics: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 की धमाकेदार शुरुआत, बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट जीते","category":{"title":"Local Sports","title_hn":"स्थानीय खेल","slug":"local-sports"}}
Pics: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 की धमाकेदार शुरुआत, बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट जीते
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पंचकूला
Published by: खुशबू गोयल
Updated Tue, 15 Jan 2019 01:10 PM IST
विज्ञापन
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4
पंचकूला सेक्टर-3 ताऊ देवी लाल स्टेडियम में प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) के चौथे सत्र की धमाकेदार शुरुआत हुई। पहले दिन बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की।
Trending Videos
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4
मुंबई महारथी ने पंजाब रॉयल्स को 4-3 से हराकर अपने अभियान की दमदार शुरुआत की। लीग के पहले मैच में स्टार पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश ने अपनी-अपनी कुश्तियां जीतीं। एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट विनेश ने छठा मुकाबला जीत कर मुंबई के लिए टाई जीती, जिससे मुंबई की 4-2 से बढ़त हो गई। एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग ने राष्ट्रीय चैंपियन हरफूल के खिलाफ जीत हासिल कर पंजाब रॉयल्स की हार के अंतर कम किया। हालांकि वे 2-8 से हारने से पहले मजबूती के साथ लड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4
महिला वर्ग के 53 किलोग्राम भारवर्ग में विनेश के सामने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’की गोल्ड मेडलिस्ट (अंडर-17, 53 किलो) अंजू की एक नहीं चली। मुंबई की स्टार पहलवान विनेश की 8-0 की एकतरफा बढ़त होने के बाद रेफरी ने यह मुकाबला रोक दिया। इससे पहले सोमवार की शाम को पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में रूसी पहलवान इब्रगिम इयासोव ने लीग की पहली कुश्ती जीतकर मुंबई महारथी को बढ़त दिलाई। उन्होंने 57 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब रॉयल्स के नितिन राठी को 9-7 से हराया।
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4
57 किलोग्राम के भारवर्ग महिला मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की बुल्गारिया पहलवान मिमी हस्त्रोववा ने पहले राउंड में मुंबई महारथी की बेट्जाबेथ एंजेलिका पर 14-3 अंकों की विशाल बढ़त बना ली। लेकिन दूसरे राउंड में मिमी को वेनेजुएलाई पहलवान से कड़ी टक्कर मिली। लेकिन एंजेलिका पीडब्लूएल के इतिहास में सबसे बड़ी वापसी करने का कारनामा नहीं कर सकीं और मिमी 17-16 के बेहद नजदीकी अंतर से यह कड़ा मुकाबला जीतने में सफल रहीं। मिमी की इस रोमांचक जीत से पंजाब 1-1 की बराबरी पर आ गया। जहां 57 किलोग्राम के मुकाबले में दोनों पहलवानों के बीच काफी आक्रामकता नजर आई।
विज्ञापन
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4
वहीं, 74 किलोग्राम भारवर्ग की कुश्ती में मुंबई के सचिन राठी और पंजाब के अमित धनकड़ ने शुरुआती सतर्कता बरती। पहले राउंड के बाद रॉयल्स के पहलवान अमित 2-0 की बढ़त लेने में सफल रहे। ब्रेक के बाद सचिन ने अमित को मैट से बाहर धकेलकर 3-2 की बढ़त ले ली, जो कि अंत तक बनी रही। इस तरह सचिन की जीत से मुंबई 2-1 से आगे हो गई। अगला मुकाबला 76 किलोग्राम कैटेगरी में उन दो महिला पहलवानों के बीच था, जो यूरोपीय चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी हैं। इसमें मुंबई की ओर से हंगरियन पहलवान जेनेथ नेमेथ और पंजाब की फ्रेंच पहलवान सिनथिया वेसकान ने काफी रणनीतिक कुशलता दिखाई।