{"_id":"6936c8092ac07055da0cb224","slug":"mp-sports-festival-at-atal-residential-school-gabhana-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: अटल आवासीय विद्यालय में शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव, 2800 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: अटल आवासीय विद्यालय में शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव, 2800 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 08 Dec 2025 06:14 PM IST
सार
अलीगढ़ के सांसद खेल महोत्सव का अटल आवासीय विद्यालय में आयोजन हो रहा है। महोत्सव में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, पंजा कुश्ती, खो-खो, कबड्डी और रस्साकशी की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।
विज्ञापन
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते मंत्री संदीप सिंह
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गभाना के गांव टमकौली में अटल आवासीय विद्यालय में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 8 दिसंबर से हो गया। शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि खेल युवाओं में उर्जा व अनुशासन की भावना जगाते हैं।
आयोजन की शुरुआत जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला, ओलंपिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रजत गौतम, युवा नेता विजय कुमार सिंह ने गुब्बारे छोड़कर की। सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। महोत्सव में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, पंजा कुश्ती, खो-खो, कबड्डी और रस्साकशी की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। तकनीकी व्यवस्थाएं जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन व उनकी टीम द्वारा संचालित की गईं। संचालन मजहर उल कमर ने किया।
पहले दिन पावर लिफ्टिंग, कुश्ती, एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुईं। इनमें 2800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एसडीएम हरिश्चंद्र, रोहित सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, ब्लॉक प्रमुख रेशम पाल सिंह, चेयरमैन राजा बाबू शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता, विपिन कुमार सिंह, दलवीर सिंह, यशपाल माहौर, चेतन राना, बंटी चौधरी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
आयोजन की शुरुआत जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला, ओलंपिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रजत गौतम, युवा नेता विजय कुमार सिंह ने गुब्बारे छोड़कर की। सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। महोत्सव में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, पंजा कुश्ती, खो-खो, कबड्डी और रस्साकशी की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। तकनीकी व्यवस्थाएं जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन व उनकी टीम द्वारा संचालित की गईं। संचालन मजहर उल कमर ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले दिन पावर लिफ्टिंग, कुश्ती, एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुईं। इनमें 2800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एसडीएम हरिश्चंद्र, रोहित सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, ब्लॉक प्रमुख रेशम पाल सिंह, चेयरमैन राजा बाबू शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता, विपिन कुमार सिंह, दलवीर सिंह, यशपाल माहौर, चेतन राना, बंटी चौधरी आदि मौजूद रहे।