{"_id":"59acf3704f1c1b10278b507f","slug":"ram-rahim-sentenced-in-sadhvi-rape-case-have-special-connection-to-number-seven","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"देखिए 7 ऐसे संयोग, जिसमें शनि की तरह राम रहीम के पीछे पड़ा है नंबर 7","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देखिए 7 ऐसे संयोग, जिसमें शनि की तरह राम रहीम के पीछे पड़ा है नंबर 7
राजेश शांडिल्य/अमर उजाला, कुरुक्षेत्र(हरियाणा)
Updated Tue, 05 Sep 2017 09:14 AM IST
विज्ञापन
Ram Rahim
साध्वी रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम की किस्मत सात नंबर से जुड़ी है। जन्म से लेकर जेल जाने तक बाबा का इससे खास कनेक्शन रहा, देखिए कैसे?
Trending Videos
Ram Rahim
- फोटो : File Photo
सात का फेर शनि की साढ़ेसाती की तरह राम रहीम के पीछे पड़ा है। इस बात को राम रहीम के वे चेले भी मानने लगे हैं। जन्म से जेल जाने तक डेरा प्रमुख के जीवन में सात की महादशा कितना प्रभाव छोड़ती है साफ नजर आ रही है। जो चेले अपने गुरु (पिताजी) के जन्मदिन को पूरा महीना मनाने की परंपरा पिछले 27 साल से निभा रहे थे वह परंपरा भी आखिरी बार पूरे सात दिन में छूट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ram Rahim
क्योंकि राम रहीम के 15 अगस्त को जन्मदिन के अलावा एक से 31 अगस्त तक पूरे महीने कार्यक्रम आयोजित करते थे, लेकिन 25 अगस्त को दोषी करार दिये जाने के बाद 31 अगस्त तक कोई कार्यक्रम तो दूर, उल्टा चेले अपनी जान और पहचान बचा कर भूमिगत हो रहे हैं। सच्चा सौदा की स्थापना के पूरे 70 साल बाद डेरा, डेरा प्रमुख और शिष्य ये तीनों घोर संकट के दौर से गुजर रहे हैं। आज आलम गुरमीत राम रहीम के अधिकांश चेले भूमिगत हो चुके हैं।
Ram Rahim
इसके चलते डेरे के प्रेमी, पांच मेंबरी कमेटी, सात मेंबरी कमेटी 15 मेंबरी कमेटी, 25 मेंबरी कमेटी और 45 मेंबरी कमेटी और नाम चर्चा घरों के भंगीदास अचानक कहां गायब हो गए, यह भी बड़ा सवाल है। बता दें राम रहीम ने डेरे की व्यवस्था को चलाने के लिए 7 चक्र तैयार किए थे। इनमें सबसे बड़ी मैनपावर प्रेमी है, इनके बाद 5,7,15,25 और 45 मेंबरी कमेटी के अलावा नामचर्चा घरों के भंगीदास शामिल थे।
विज्ञापन
Ram Rahim
अमर उजाला ने डेरे से जुड़़े हरियाणा सरकार के एक महत्वपूर्ण विभाग में कार्यरत एक अधिकारी से जब उक्त सदस्यों की जानकारी मांगी तो वे यह कहने से नहीं चुके कि पिछले नौ माह से उनका डेरे से कोई संबंध नहीं है। हालांकि उन्होंने डेरे के बारे में कुछ रोचक जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि सच्चा सौदा से जुड़ी संगत पिछले 27 साल से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जन्मदिन पर पूरे महीने कीर्तन और समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ रैलियां निकालने की परंपरा को निभा रहा था।