{"_id":"5943a9e04f1c1baa268b4a70","slug":"vip-culture-ban-vip-number-plate-as-option-of-red-blue-light","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लाल नीली बत्ती हटी, पर अफसरों ने निकाल लिया जुगाड़, देखिए नया 'VIP कल्चर'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लाल नीली बत्ती हटी, पर अफसरों ने निकाल लिया जुगाड़, देखिए नया 'VIP कल्चर'
ब्यूरो/अमर उजाला, फरीदकोट(पंजाब)
Updated Sat, 17 Jun 2017 09:14 AM IST
विज्ञापन
vip culture
- फोटो : अमर उजाला
कारों से लाल नीली बत्ती हट गई तो अफसरों ने वीआईपी दिखने का नया जुगाड़ निकाल लिया और ये नया 'वीआईपी कल्चर' जल्दी ही लागू भी हो जाएगा।
Trending Videos
VIP Culture
पंजाब में वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने लाल बत्ती उपयोग पर पाबंदी लगा दी थी, लेकिन अब राज्य के यातायात विभाग ने सभी सीनियर अधिकारियों की गाड़ियों पर वीआईपी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह सभी नंबर एक नई और स्पेशल सीरीज के तहत जारी किए जाएंगे ताकि पुलिस नाकों और टोल बैरियर पर इन अधिकारियों की आसानी से पहचान हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
VIP Culture
इस मामले की स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर तनु कश्यप ने पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को एक पत्र जारी करते हुए उनके जिले से संबंधित कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, जिला और सेशन जज समेत सरकारी विभागों के मुखियों के अलावा जिला व स्टेट स्तर के अधिकारियों की गाड़ियों का डाटा उपलब्ध करवाने को कहा है।
vip culture
पंजाब में लाल और नीली बत्ती पर पाबंदी के बाद अधिकारियों को पुलिस नाके व टोल बैरियर समेत अन्य कई स्थानों पर दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी। इसके चलते यातायात विभाग ने अधिकारियों की पहचान दिखाने के लिए उनकी गाड़ियों को वीआईपी नंबर अलॉट करने का फैसला किया है। यह नंबर हर तरह की पुरानी व नई गाड़ियों पर लगाए जाएंगे।
विज्ञापन
लालबत्ती हटाने से किया इनकार
- फोटो : Demo Pic
विभाग ने एक अन्य पत्र के माध्यम से राज्य में जिला यातायात अधिकारी (डीटीओ) के पद खत्म किए जाने के चलते जिले के एसडीएम को अपने दफ्तर के दो अधिकारियों को वाहनों की रजिस्ट्रेशन के संदर्भ में ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश दिए हैं। डीटीओ के पद खत्म किए जाने के बाद नॉन कामर्शियल वाहनों की रजिस्ट्रेशन का काम एसडीएस को सौंपा हुआ है।