एक छात्र ने स्कूल में घुसकर महिला प्रिंसिपल को गोली मार दी। अब उसके Facebook प्रोफाइल पर ऐसे कमेंट आ रहे हैं। देखिए
स्कूल में देरी से पहुंचने के कारण डांटने पर 12वीं कक्षा के एक छात्र ने शनिवार को थॉपर कॉलोनी स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के ऑफिस में घुसकर प्रिंसिपल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोलियां लगने से उनकी मौत हो गई। एक गोली छाती में और दो गोलियां हाथ और एक गोली माथे के पास लगी।
स्कूल (इंग्लिश मीडियम) में शनिवार सुबह पीटीएम चल रही थी। इसमें स्कूल स्टाफ व्यस्त था और प्रिंसिपल रितू छाबड़ा (45) अपने ऑफिस में बैठी हुई थी। इसी बीच सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुराना हमीदा निवासी स्कूल का 12वीं कक्षा का छात्र शिवांश गुम्बर पुत्र संजय गुम्बर प्रिंसिपल के कार्यालय में घुस गया। वहां पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इनमें 1 गोली प्रिंसिपल रितू छाबड़ा की छाती में लगी और तीन गोलियां हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में लगी। इससे प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल हो गईं। गोलियों की आवाज सुनकर स्कूल का स्टाफ, मीटिंग में बैठे पैरेंट्स व बच्चे प्रिंसिपल ऑफिस की ओर दौड़े। उन लोगों ने प्रिंसिपल को गंभीर हालत में पास के स्वामी विवेकानंद मल्टीपर्पस अस्पताल में पहुंचाया। वहां कुछ देर के बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
स्कूल से आसानी से भाग निकला आरोपी छात्र
प्रिंसिपल पर फायरिंग करने के बाद आरोपी छात्र आसानी से स्कूल से भाग निकला। सुरक्षा के नाम पर न तो स्कूल गेट पर कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात था और न ही प्रिंसिपल रूम के बाहर। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे। यदि जीएनजी स्कूल के पास लोग उसे नहीं पकड़ते तो वह पुलिस के हाथ भी नहीं लग पाता।