{"_id":"5a636ac14f1c1b89268b575b","slug":"student-shoots-school-principal-dead-in-yamunanagar","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'लहूलुहान प्रिंसिपल की हालत देख सभी रो पड़े, चारो ओर खून ही खून बिखरा पड़ा था'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'लहूलुहान प्रिंसिपल की हालत देख सभी रो पड़े, चारो ओर खून ही खून बिखरा पड़ा था'
ब्यूरो/अमर उजाला, यमुनानगर(हरियाणा)
Updated Sun, 21 Jan 2018 09:34 AM IST
विज्ञापन
Yamunanagar Murder
12वीं के स्टूडेंट ने अपने ही स्कूल प्रिंसीपल की गोली मार कर हत्या कर दी। लड़का भाग गया लेकिन वहां का माहौल जिसने देखा वो रो पड़ा...
Trending Videos
Yamunanagar Murder
हरियाणा के यमुनानगर के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिस में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग की आवाज से स्कूल गूंज उठा। आवाज सुनकर पैरेंट्स टीचर मीटिंग में बैठे स्टाफ सदस्य, अभिभावक व विद्यार्थी सन्न रह गए। सभी टीचर्स व अभिभावक दौड़कर प्रिंसिपल कार्यालय में गए। वहां लहूलुहान प्रिंसिपल रितू छाबड़ा बेसुध हालत में पड़ी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Yamunanagar Murder
इस हालत में देख स्टाफ सदस्यों, अभिभावकों और बच्चों की आंखों से आंसू झलक पड़े। चंद मिनटों में प्रिंसिपल को बगल में बने स्वामी विवेकानंद मल्टीपर्पज अस्पताल में ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रिंसिपल को गोली लगने से हुई मौत की सूचना मिलते ही उनके पति उद्योगपति राजेश छाबड़ा भी मौके पर पहुंचे।
Student shoots school principal in Yamuna Nagar
स्कूल से आसानी से भाग निकला आरोपी छात्र
प्रिंसिपल पर फायरिंग करने के बाद आरोपी छात्र आसानी से स्कूल से भाग निकला। सुरक्षा के नाम पर न तो स्कूल गेट पर कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात था और न ही प्रिंसिपल रूम के बाहर। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे। यदि जीएनजी स्कूल के पास लोग उसे नहीं पकड़ते तो वह पुलिस के हाथ भी नहीं लग पाता।
प्रिंसिपल पर फायरिंग करने के बाद आरोपी छात्र आसानी से स्कूल से भाग निकला। सुरक्षा के नाम पर न तो स्कूल गेट पर कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात था और न ही प्रिंसिपल रूम के बाहर। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे। यदि जीएनजी स्कूल के पास लोग उसे नहीं पकड़ते तो वह पुलिस के हाथ भी नहीं लग पाता।
विज्ञापन
Student shoots school principal in Yamuna Nagar
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वारदात
प्रिंसिपल पर छात्र की ओर से की गई फायरिंग की वारदात के फोटो और पकड़े गए आरोपी की वीडियो चंद मिनटों के बाद ही व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद लोगों ने कॉमेंट भी दिए। घटना के बाद स्कूल व अस्पताल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद पूरे शहर में दिनभर यह घटना चर्चा का विषय बनी रही।
प्रिंसिपल पर छात्र की ओर से की गई फायरिंग की वारदात के फोटो और पकड़े गए आरोपी की वीडियो चंद मिनटों के बाद ही व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद लोगों ने कॉमेंट भी दिए। घटना के बाद स्कूल व अस्पताल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद पूरे शहर में दिनभर यह घटना चर्चा का विषय बनी रही।