{"_id":"61ab2702f7564e68b165ca1d","slug":"ajaz-patel-equals-the-record-of-anil-kumble-and-jim-laker-taking-all-10-wickets-against-india-in-mumabi-test-how-kumble-took-all-10-wickets-against-pakistan","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जंबो का कमाल: जब कुंबले ने उड़ाई थी पाकिस्तान की धज्जियां, अफरीदी-अनवर जैसे दिग्गजों को भेजा था पवेलियन","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
जंबो का कमाल: जब कुंबले ने उड़ाई थी पाकिस्तान की धज्जियां, अफरीदी-अनवर जैसे दिग्गजों को भेजा था पवेलियन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 04 Dec 2021 02:00 PM IST
सार
पाकिस्तान के खिलाफ फिरोज शाह कोटला टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाकर पाकिस्तान को 172 पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी की। साथ ही ओपनर सदगोपन रमेश (96) की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 339 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य रखा।
विज्ञापन
जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले
सात फरवरी, 1999 के दिन को कौन क्रिकेट प्रेमी भूल सकता है। उस दिन भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। जंबो ने यह कारनामा दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। कुंबले का यह कीर्तिमान फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं।
Trending Videos
अनिल कुंबले
पिछले 22 सालों में कोई भी गेंदबाज इस कीर्तिमान तक नहीं पहुंच सका था। हालांकि, आज न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में 10 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की। कुंबले और एजाज से पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट (51.2-23-53-10) लेने का कारनाम किया था। आइए जानते हैं कि कुंबले ने कैसे 10 विकेट चटकाए थे...
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल कुंबले
पाकिस्तान के खिलाफ फिरोज शाह कोटला टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाकर पाकिस्तान को 172 पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी की। साथ ही ओपनर सदगोपन रमेश (96) की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 339 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य रखा।
अनिल कुंबले
पाकिस्तान की टीम यह मैच ड्रॉ कराने के लिए खेल रही थी, लेकिन कुंबले ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और भारतीय टीम को 212 रन से शानदार जीत दिलाई। जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे, तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरी एंड से गेंदबाजी कर रहे जवागल श्रीनाथ को कहा कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंद फेंकें, ताकि उन्हें विकेट न मिले और कुंबले विकेट मिल सके।
कुंबले ने मैच की पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे और वह कुल 14 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। बेंगलुरु में जन्मे कुंबले के नाम 132 टेस्ट में कुल 619 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और जेम्स एंडरसन (632) के बाद कुंबले चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 271 मैचों में कुल 337 विकेट लिए। कुंबले के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 1136 विकेट हैं।
कुंबले ने मैच की पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे और वह कुल 14 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। बेंगलुरु में जन्मे कुंबले के नाम 132 टेस्ट में कुल 619 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और जेम्स एंडरसन (632) के बाद कुंबले चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 271 मैचों में कुल 337 विकेट लिए। कुंबले के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 1136 विकेट हैं।
विज्ञापन
अनिल कुंबले
कुंबले ने ऐसे लिए 10 विकेट
101/1 : शाहिद अफरीदी (41) नयन मोंगिया के हाथों कैच करवाया
101/2: इजाज अहमद (0) को पगबाधा कर पवेलियन भेजा
115/3: इंजमाम-उल-हक (6) को बोल्ड किया
115/4: मो. यूसुफ (0) पगबाधा करवाया
127/5: मोइन खान (3) को गांगुली के हाथों कैच करवाया
128/6: सईद अनवर (69) को वीवीएस लक्ष्मण ने लपका
186/7: सलीम मलिक (15) को बोल्ड किया
198/8: मुश्ताक अहमद (1) को राहुल द्रविड़ ने कैच किया
198/9: सकलैन मुश्ताक (0) को एलबीडब्ल्यू किया
207/10: वसीम अकरम (37) को लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया
101/1 : शाहिद अफरीदी (41) नयन मोंगिया के हाथों कैच करवाया
101/2: इजाज अहमद (0) को पगबाधा कर पवेलियन भेजा
115/3: इंजमाम-उल-हक (6) को बोल्ड किया
115/4: मो. यूसुफ (0) पगबाधा करवाया
127/5: मोइन खान (3) को गांगुली के हाथों कैच करवाया
128/6: सईद अनवर (69) को वीवीएस लक्ष्मण ने लपका
186/7: सलीम मलिक (15) को बोल्ड किया
198/8: मुश्ताक अहमद (1) को राहुल द्रविड़ ने कैच किया
198/9: सकलैन मुश्ताक (0) को एलबीडब्ल्यू किया
207/10: वसीम अकरम (37) को लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया