सब्सक्राइब करें

Team India: भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में बदलाव की तैयारी में BCCI? केविन पीटरसन ने जताई शामिल होने की इच्छा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 16 Jan 2025 04:04 PM IST
सार

गौतम गंभीर के पदभार संभालने के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। गंभीर की देखरेख में टीम इंडिया ने एक टी20 सीरीज, एक वनडे सीरीज और तीन टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें खराब परिणाम मिले हैं।

विज्ञापन
BCCI preparing to appoint batting coach for team india Kevin Pietersen expressed his availability
केविन पीटरसन - फोटो : ANI
टी20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का अंत हुआ और गौतम गंभीर ने पदभार संभाला। पूर्व बल्लेबाज के साथ मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच, अभिषेक नायर और रायन टेन डेशकाट को सहायक कोच और टी दिलीप को फील्डिंग कोच बनाया गया। गंभीर के कोचिंग स्टाफ में कोई भी बल्लेबाजी कोच नहीं है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नए बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति का विचार बना रहा है। इस खबर के आते ही इंग्लैंड के महान बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी की कोचिंग देने में रुचि दिखाई है।
Trending Videos
BCCI preparing to appoint batting coach for team india Kevin Pietersen expressed his availability
गंभीर - फोटो : BCCI
गंभीर की देखरेख में पांच सीरीज खेली भारतीय टीम
दरअसल, गौतम गंभीर के पदभार संभालने के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। गंभीर की देखरेख में टीम इंडिया ने एक टी20 सीरीज, एक वनडे सीरीज और तीन टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें खराब परिणाम मिले हैं। हाल ही में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक रहा था। यही कारण है कि अब बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ में बदलाव की तैयारी कर रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
BCCI preparing to appoint batting coach for team india Kevin Pietersen expressed his availability
केविन पीटरसन - फोटो : ANI
केविन पीटरसन ने जताई इच्छा
बुधवार को एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केविन पीटरसन ने लिखा- 'उपलब्ध।' बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में नए बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति की तैयारी कर रहा है। इस खबर के आने के बाद 44 वर्षीय बल्लेबाज ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी कोचिंग देने के लिए अपनी उपलब्धता जाहिर की है।
BCCI preparing to appoint batting coach for team india Kevin Pietersen expressed his availability
सितांशु कोटक - फोटो : Sitanshu Kotak-INSTAGRAM
सितांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच बनाने की तैयारी में बीसीसीआई
वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई सितांशु कोटक को टीम इंडिया का बल्लेबजी कोच नियुक्त कर सकता है। कोटक फिलहाल भारत ए के मुख्य कोच हैं। उनकी देखरेख में भारत ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इसके अलावा वह राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में अगस्त, 2023 में आयरलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के मुख्य कोच भी रहे थे। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने टीम का नेतृत्व किया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed